Bhopal: किसानों से अभद्र भाषा में बात करना तहसीलदार को पड़ गया महंगा, CM डॉ मोहन के निर्देश पर हुई कार्यवाही

0
863
Bhopal (संवाद)। मध्य प्रदेश के देवास जिले की सन पक्ष तहसीलदार के द्वारा किसने से अभद्र भाषा में बात और उन्हें हड़काने के मामले में कलेक्टर देवास ने तहसीलदार को मुख्यालय अटैच कर दिया है। वायरल वीडियो और मीडिया में खबरों के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संज्ञान में आए इस मामले में कार्यवाही की गई है।

Bhopal: किसानों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली तहसीलदार को किया अटैच, CM डॉ मोहन के निर्देश पर हुई कार्यवाही

दरअसल देवास जिले के सोनकच्छ में पदस्थ तहसीलदार अंजली गुप्ता के द्वारा किसानों से बातचीत के दौरान एक किसान के द्वारा यू आर अनरिस्पांसिबल कहे जाने पर वह भड़क गई। इसके बाद उन्होंने किसानों को जमकर लताड़ा, यहां तक की इस दौरान उन्होंने सरकार को भी कटघरे में खड़ा कर दिया। इस दौरान का वीडियो किसी ने मोबाइल में बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
इस संबंध का वीडियो सोशल मीडिया में वायरस होते ही मीडिया में भी खबरें सुर्खियों में आ गई इसके बाद यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संज्ञान में आया है इसके बाद उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर देवास ने सोनकच्छ तहसीलदार अंजली गुप्ता को जिला मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

Bhopal: किसानों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली तहसीलदार को किया अटैच, CM डॉ मोहन के निर्देश पर हुई कार्यवाही

इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अधिकारी आम जनता के साथ सभ्य और मर्यादित भाषा में बातचीत करें। कहीं भी अफसरशाही या अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुशासन और अनुशासन ही हमारी सरकार का मूल मंत्र है।

Bhopal: किसानों पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाली तहसीलदार को किया अटैच, CM डॉ मोहन के निर्देश पर हुई कार्यवाही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here