Bhind News: मोबाइल टॉर्च से हुई पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की सभा, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

Editor in cheif
4 Min Read
भिंड (संवाद)। भिंड जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के सभा के दौरान अचानक लाइट चले जाने के कारण कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर कार्यक्रम को जारी रखा। लोकसभा के चुनाव में कार्यकर्ता में जोश भरने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता मंगलवार की शाम भिंड पहुचे। जिसमे मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व नेताप्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, उपनेता हेमंत कटारे,पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह,पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, विधायक लाखन सिंह, फूल सिंह बरैया सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे।

Bhind News: मोबाइल टॉर्च से हुई पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की सभा, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

रात को शहर के व्यापार मंडल धर्मशाला में कार्यकर्ता को संबोधित किया। इस दौरान लाईट चली जाने के बाद मंच पर बैठे नेताओ ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर कार्यक्रम को जारी रखा। कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर अपना निशाना साधा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार को भिंड पहुचे। यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। बैठक के दौरान जीतू पटवारी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जीतू पटवारी ने कहा की मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री विधायकों को चुनना था, लेकिन मुख्यमंत्री को चुनने का काम दिल्ली ने किया।

Bhind News: मोबाइल टॉर्च से हुई पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की सभा, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय लाडली बहना का भैया शिवराज सिंह चौहान को दूल्हा दिखाया था, लेकिन शादी किसी और से करा दी। जीतू पटवारी यही नहीं रुके, उन्होंने बीजेपी पर आगे हमलावर होते हुए कहा कि मंत्रिमंडल बनाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है लेकिन इसके लिए भी दिल्ली से चिट्ठी आ जाती है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को विभाग बांटने का अधिकार भी मुख्यमंत्री का होता है लेकिन इसके लिए भी दिल्ली से चिट्ठी आई थी। जीतू पटवारी ने कहा की मध्य प्रदेश की जनता ने सरकार इसलिए बनाई थी कि वह भोपाल से चले लेकिन यह सरकार तो दिल्ली से चल रही है, मध्य प्रदेश का नागरिक होने के नाते यह हमारे लिए शर्म की बात है।

Bhind News: मोबाइल टॉर्च से हुई पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की सभा, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इसके बाद जीतू पटवारी ने पूर्व गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के शायराना अंदाज को याद करते हुए कहा कि पिछले दिनों नरोत्तम मिश्रा ने एक शेर पड़ा था कि तेरी जीत से ज्यादा मेरी हार के चर्चे हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के लिए कहा कि लहार में जो विधायक जीत कर आया है वह पता नहीं कैसा दिखता है और कैसा लगता है लेकिन उसकी जीत से ज्यादा आपकी हार के चर्चे हैं इसलिए आप चिंता मत करना।

Bhind News: मोबाइल टॉर्च से हुई पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की सभा, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

जीतू पटवारी ने इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो। इसके बाद जीतू पटवारी भिंड के लिए रवाना हो गए. जीतू पटवारी के साथ उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समेत पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद रहे।

Bhind News: मोबाइल टॉर्च से हुई पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी की सभा, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *