भिंड (संवाद)। भिंड जिले में खनन माफियाओ के द्वारा अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर से रेट परिवहन करने के दौरान कलेक्टर के मौके पर पहुंचने की सूचना पर मची भगदड़ में रेत से भरा एक ट्रैक्टर स्कूल जा रही छात्राओं के ऊपर पलट गया, जिसमें एक छात्रा के मौके पर मौत हो गई। वहीं दो छात्राएं ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हुई है। वहीं छात्राओं को कहना है कि ट्रैक्टरों के पीछे पुलिस लगी रही जिस कारण ट्रैक्टर तेज रफ्तार से भाग रहे थे।
Bhind News:कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नाम मची भगदड़ में छात्राओं के ऊपर पल्टा ट्रेक्टर,1 छात्रा की मौत,2 छात्राये गंभीर रूप से घायल

मिली जानकारी के मुताबिक भिंड शहर के सीता नगर में मंगलवार की सुबह बाईपास होकर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रालियां गुजर रही थी इस दौरान कलेक्टर के पहुंचने की सूचना रेत माफिया को मिली तब वह अपने ट्रैक्टरों को तेजी से भागते हुए भागने लगे इस दौरान तीन ट्रैक्टर मौके से फरार हो गए लेकिन एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार भागती हुए सड़क के मोड पर नाली में घुस गया इस दौरान स्कूल जा रही तीन छात्रों के ऊपर ट्रैक्टर पलट गया जिसमें तीनों छात्राएं दब गई। इस दौरान एक छात्रा वैष्णवी पिता श्रीकांत गोस्वामी 8 वर्ष की मौत हो गई।
Bhind News:कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नाम मची भगदड़ में छात्राओं के ऊपर पल्टा ट्रेक्टर,1 छात्रा की मौत,2 छात्राये गंभीर रूप से घायल

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नाम की दहशत माफियाओ में जमकर है।यही वजह है कि कलेक्टर के मौके पर ट्रेक्टर पकड़ने की अफवाह फैलने के कारण रेत से भरे ट्रेक्टरो में भगदड़ मच गई।जिस कारण यह हादसा हुआ है।वहीं घायल छात्रा इच्छा उम्र 11 वर्ष के अनुसार ट्रेक्टर के पीछे पुलिस लगी थी। इस कारण रेत से भरे टेक्टर भाग रहे थे।
Bhind News:कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नाम मची भगदड़ में छात्राओं के ऊपर पल्टा ट्रेक्टर,1 छात्रा की मौत,2 छात्राये गंभीर रूप से घायल

बताया गया कि 3 ट्रेक्टर रेत से भरे थे और सीतानगर बायपास में चल रहे निर्माण कार्यो के स्थल पर खाली करने जा रहे थे। इस दौरान कलेक्टर के पहुंचने की अफवाह के कारण ट्रेक्टरों में भगदड़ मच गई। 2 ट्रेक्टर तो तेज रफ्तार से भागते निकल गए। लेकिन तीसरा ट्रेक्टर का टायर नाली में घुस गया इस काऱण ट्रेक्टर पलट गया।ट्रेक्टर की ट्राली स्थानीय लालजी की घर की दीवार से जा टकराई जिससे उसकी दीवार भी गिर गई।
Bhind News:कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के नाम मची भगदड़ में छात्राओं के ऊपर पल्टा ट्रेक्टर,1 छात्रा की मौत,2 छात्राये गंभीर रूप से घायल
घायल छात्रा इच्छा और सुरक्षा ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रेक्टर आते देख तीनो छात्राये सड़क के किनारे दूर खड़ी हो गई थी लेकिन ट्रेक्टर का पहिया नाली में नही घुसता तो यह हादसा नही होता। ट्रेक्टर के नीचे दबी तीनो छात्राओं को स्थानीय लोंगो ने तुरंत बाहर निकालने जुट गए थे।लेकिन के छात्रा वैष्णवी को वह नही बचा सके। घायल छात्रा इच्छा और सुरक्षा का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना से आक्रोशित लोंगो ने प्रशासन पर जमकर गुस्सा निकाला है।