Bandhavgarh: भीषण गर्मी से जंगली जानवर भी बेहाल,गर्मी से बचने छोटा भीम पानी के पास जमाया डेरा

Editor in cheif
3 Min Read
Umaria (संवाद)। मई महीने के आखिरी दौर में गर्मी भी भीषण रूप ले चुकी है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी से जहां आम जनमानस बेहाल है। वहीं जंगली जानवर भी भीषण गर्मी से व्याकुल है। इसीलिए जंगली जानवर गर्मी से निजात पाने के लिए पानी के स्रोतों के आसपास पहुंच रहे हैं। एक ऐसी ही तस्वीर जिले के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सामने आई है।

Bandhavgarh: भीषण गर्मी से जंगली जानवर भी बेहाल,गर्मी से बचने छोटा भीम पानी के पास जमाया डेरा

56 km के माइलेज के साथ लांच हुआ Honda का एक्टिवा स्कूटर पावरफुल इंजन शानदार फीचर्स के साथ

विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बहुतायत की संख्या में बाघ मौजूद हैं।वहीं अन्य तमाम प्रकार जंगली जानवर भी काफी संख्या में बांधवगढ़ में मौजूद है।मई महीने का आखिरी समय चल रहा है। गर्मी भी भीषण रूप ले चुकी है जिससे आम जनमानस बेहाल है। सुबह होते ही गर्मी का एहसास शुरू हो जाता है और दोपहर आते-आते टेंपरेचर 40 डिग्री पार कर जाता है। ऐसे में जहां इंसान गर्मी से बचने के लिए अपने घरों में दुबक जाते हैं, या कूलर एसी और पंखों के पास रहते हैं।

Bandhavgarh: भीषण गर्मी से जंगली जानवर भी बेहाल,गर्मी से बचने छोटा भीम पानी के पास जमाया डेरा

वही इस भीषण गर्मी का असर केवल इंसानों भर में नहीं हो रहा है बल्कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल से भी एक तस्वीर सामने आई है जहां जंगली जानवर भी गर्मी से छुटकारा पाने पानी के स्रोतों वाले इलाके में पहुंच रहे हैं। यह तस्वीर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली जॉन से सामने आई है। जहां खितौली जोन का राजा बाघ छोटा भीम पानी में बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बाघ छोटा भीम खितौली जोन के निगहा नाला में डेरा जमाए हुए है। कारण स्पष्ट है इस भीषण गर्मी से निजात पाने छोटा भीम पानी के स्रोत के पास पहुंचकर पानी में बैठकर ठंड का एहसास कर रहा है।

Bandhavgarh: भीषण गर्मी से जंगली जानवर भी बेहाल,गर्मी से बचने छोटा भीम पानी के पास जमाया डेरा

अपने स्पोर्टी लुक से युवाओ का दिल जीतेंगी Maruti की कंटाप SUV, CNG इंजन के साथ मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

बताया गया कि इस दौरान पर्यटक भी इस क्षेत्र से गुजरे तब पर्यटकों ने छोटा भीम को देखकर रोमांचित हो उठे। छोटा भीम के पानी में बैठने और अटखेलिया करने का वीडियो फोटो पर्यटन अपने कमरे में कैद कर लिया। छोटा भीम के पानी में बैठने की तस्वीर देखकर सहज ही यह अंदाजा सभी ने लगा लिया कि इस भीषण गर्मी के चलते छोटा भीम गर्मी से निजात पाने अपना डेरा पानी के पास जमा लिया है।
Bandhavgarh: भीषण गर्मी से जंगली जानवर भी बेहाल,गर्मी से बचने छोटा भीम पानी के पास जमाया डेरा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *