Bandhavgarh Tiger Rijarve: सोलर तार फेंसिंग को वन्यप्राणी के टच करते ही लगेगा करंट का झटका,मानव और वन्यप्राणी द्वंद रोकने प्रबंधन की पहल

Editor in cheif
2 Min Read
उमरिया (संवाद)। जिले का विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी और मानव द्वंद्व रोकने के लिए प्रबंधन ने एक नई पहल की है। टाइगर रिजर्व के आठ किलोमीटर क्षेत्र के 4 गांवों की सीमा में फेंसिंग लगाई गई हैं। फेंसिंग को वन्य प्राणियों के टच करते ही झटका लगेगा। जिससे वन्य प्राणी जंगल से गांव की तरफ नहीं आएंगे। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने अभी गांव की तरफ वन्य प्राणियों की मूवमेंट वाले क्षेत्रों में लगाई गई है।

Bandhavgarh Tiger Rijarve: सोलर तार फेंसिंग को वन्यप्राणी के टच करते ही लगेगा करंट का झटका,मानव और वन्यप्राणी द्वंद रोकने प्रबंधन की पहल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चार गांव मझखेता, गाटा, मढऊ, दमना क्षेत्र में फेंसिंग लगाई गई है। फेंसिंग लगाने के बाद प्रबंधन लगातार निगरानी में जुटा रहता हैं। फेंसिंग के नजदीक कर्मचारी लगातार गश्त करते हैं। ग्रामीणों को सौलर फेसिंग की जानकारी ग्रामीणों को देते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगाई गई सौलर फैंसिंग सें झटका वाला करेंट रहता है। जिसके संपर्क में आते ही वन्य प्राणियों को झटका लगता हैं। वन्य प्राणी गांव की तरफ ना जाकर वापस जंगल की ओर चला जाता है।

Bandhavgarh Tiger Rijarve: सोलर तार फेंसिंग को वन्यप्राणी के टच करते ही लगेगा करंट का झटका,मानव और वन्यप्राणी द्वंद रोकने प्रबंधन की पहल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पी के वर्मा ने बताया कि अभी आठ किलोमीटर की फेंसिंग लगाई गई। फेंसिंग में झटका वाला करेंट रहता है। इससे मनुष्य और वन्य प्राणियों किसी को भी नुकसान नहीं होता है। वन्य प्राणी और मानव द्वंद्व रोकने को लेकर फेंसिंग लगाई गई है। अभी आठ किलोमीटर में फेंसिंग लगाई गई है। ग्राम वासियो पर्यावरण अनुकूल जीवन जीने की समझाइश दी जाती है।

Bandhavgarh Tiger Rijarve: सोलर तार फेंसिंग को वन्यप्राणी के टच करते ही लगेगा करंट का झटका,मानव और वन्यप्राणी द्वंद रोकने प्रबंधन की पहल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *