उमरिया (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परिक्षेत्र में सात लोगों के ऊपर हमला कर घायल कर देने वाला खूंखार तेंदुआ को आखिरकार पिंजरे में बंद कर लिया गया है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद प्रशिक्षित हाथियों की मदद से खूंखार तेंदुआ का रिस्क का पिंजरे में बंद करके बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया गया है। खूंखार तेंदुए के पिंजरे में बंद होने से अब इलाके को लोगों ने राहत की सांस ली है।
Bandhavgarh: 7 लोगों के ऊपर हमला करने वाला खूंखार तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में बंद, लोगों ने ली राहत की सांस
दरअसल बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते 15 दिनों से एक से बढ़कर एक घटनाएं सामने आ रही थी सबसे पहले 10 जंगली हाथियों की दर्दनाक मौत से जहां पूरा देश मायूस रहा। वही जंगली हाथियों के द्वारा चंदिया इलाके मैं दो लोगों के ऊपर हमला करके मौत के घाट उतार दिया था। इन दोनों घटना के बाद से पूरे उमरिया जिले में हड़कंप मचा रहा।
Bandhavgarh: 7 लोगों के ऊपर हमला करने वाला खूंखार तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में बंद, लोगों ने ली राहत की सांस
इसके बाद माहौल अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर परीक्षेत्र में एक खूंखार तेंदुआ के द्वारा 7 लोगों के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। हालांकि तेंदुआ के द्वारा पहली घटना के बाद से ही वन विभाग की टीम तेंदुआ के निगरानी में लगा हुआ था और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम भी तेंदुआ के खूंखार हो जाने के चलते उसका रेस्क्यू करने का प्लान बना रहा था।
Bandhavgarh: 7 लोगों के ऊपर हमला करने वाला खूंखार तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में बंद, लोगों ने ली राहत की सांस
इस दौरान लगातार तेंदुआ के खूंखार होने की घटनाएं बढ़ती रही और खूंखार तेंदुआ ने एक-एक करके 7 लोगों के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी भी जनहानि की खबर नहीं है। सभी घायलों का इलाज मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहडोल के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। बहरहाल बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम के द्वारा खूंखार तेंदुआ का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में बंद कर बांधवगढ़ लाया गया है जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।