Bandhavgarh: भीषण गर्मी के चलते बजरंग ने सीता मंडपम गुफा में बनाया नया ठिकाना,गुफा से निकलने के दौरान बजरंग को देख सैलानी हुए रोमांचित,देखिये वायरल Video

Editor in cheif
2 Min Read
Umaria (संवाद)। जिले का विश्वभर में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बार फिर टाइगर बजरंग को देख सैलानी रोमांचित हो उठे हैं। इस दौरान पर्यटकों ने बजरंग का सीता मंडपम गुफा से निकलते समय का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वन्य प्राणी प्रेमियों के द्वारा सोशल मीडिया में बाघ बजरंग का वीडियो देख जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

Bandhavgarh: भीषण गर्मी के चलते बजरंग ने सीता मंडपम गुफा में बनाया नया ठिकाना,गुफा से निकलने के दौरान बजरंग को देख सैलानी हुई रोमांचित,Video वायरल

दरअसल उमरिया जिले में भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते जहां आम आदमी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं जिले के विश्व भर में मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी भी अब भीषण गर्मी से बचने अपने ठिकानों और रहवास में बदलाव किया। वायरल वीडियो में दिख रहा बाघ कोई और नहीं बल्कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मशहूर बाघ बजरंग है। जिसने हाल ही में भीषण गर्मी के चलते अपना नया ठिकाना सीता मंडपम गुफा में बनाया है।

Bandhavgarh: भीषण गर्मी के चलते बजरंग ने सीता मंडपम गुफा में बनाया नया ठिकाना,गुफा से निकलने के दौरान बजरंग को देख सैलानी हुई रोमांचित,Video वायरल

वायरल वीडियो तड़के सुबह का है जब बजरंग गुफा से निकाल कर दहाड़ लगाते हुए न सिर्फ छलांग लगाई, बल्कि वह अपनी मस्तानी चाल से गुफा से निकलकर अपने शिकार की तलाश में चल दिया। इस दौरान पर्यटक वहां मौजूद थे और बजरंग को गुफा से निकलते देखा रोमांचित हो गए इस दौरान पर्यटकों ने बजरंग का वीडियो अपने कमरे में कैद कर लिया इसके बाद अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है बजरंग को देख कई वन्य प्राणी प्रेमियों ने लाइक और जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Bandhavgarh: भीषण गर्मी के चलते बजरंग ने सीता मंडपम गुफा में बनाया नया ठिकाना,गुफा से निकलने के दौरान बजरंग को देख सैलानी हुई रोमांचित,Video वायरल

मिडिल क्लास फेमेली के लिए लांच हुई Maruti Dzire की धाकड़ कार लाजवाब फीचर्स के साथ मजबूत इंजन

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *