Bandhavgarh: मवेशी चरा रहे व्यक्ति के ऊपर बाघ ने किया Atack,व्यक्ति ने बाघ से लड़कर बचाई अपनी जान

0
695
उमरिया (संवाद)। उमरिया जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे राजस्व क्षेत्र में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति के ऊपर खूंखार बाघ ने हमला कर दिया जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम ने घायल व्यक्ति को मानपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Bandhavgarh: मवेशी चरा रहे व्यक्ति के ऊपर बाघ ने किया Atack,व्यक्ति ने बाघ से लड़कर बचाई अपनी जान

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के अंतर्गत पनपथा कोर में टाइगर ने फिर एक बार फिर व्यक्ति पर हमला किया है। इस घटना में ग्राम झलवार निवासी रामसजीवन पिता रामप्रताप सिंह उम्र लगभग 50 वर्ष गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना के बाद घायल को पार्क टीम ने इलाज के लिए मानपुर अस्पताल लाया है।जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Bandhavgarh: मवेशी चरा रहे व्यक्ति के ऊपर बाघ ने किया Atack,व्यक्ति ने बाघ से लड़कर बचाई अपनी जान

घटना के संबंध में घायल  रामसजीवन के पुत्र अरुण सिंह गोंड ने बताया कि टाइगर हमले में उसके पिता के हाथ,गले एवम सीने में गम्भीर जख्म है। अस्पताल में चिकित्सको के द्वारा इलाज किया जा रहा  है। बताया गया कि घायल रामसजीवन अपने साथी सरदार सिंह के साथ गांव से सटे राजस्व क्षेत्र में मवेशी चरा रहा था। इसी दौरान गांव से सटे वन क्षेत्र आरएफ 451 के पास झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला कर दिया।

Bandhavgarh: मवेशी चरा रहे व्यक्ति के ऊपर बाघ ने किया Atack,व्यक्ति ने बाघ से लड़कर बचाई अपनी जान

बाघ के द्वारा किये गए अचानक हमले से रामसजीवन घबरा गए पर उन्होंने हिम्मत नही हारी, उन्होंने पास रखी कुल्हाड़ी हवा में घुमाने लगा जिससे टाइगर भयभीत हो गया और मौके से भाग गया। लेकिन उसके और बाघ के बीच 2 से 3 मिनिट के आपसी गुत्थम गुत्थी में रामसजीवन का शरीर कई जगह चोटिल बताया जा रहा है। फिलहाल पार्क अमले ने आर्थिक मदद के रूप में एक हजार परिजनों को दिया है,और इलाज कराने की बात कही है।

Bandhavgarh: मवेशी चरा रहे व्यक्ति के ऊपर बाघ ने किया Atack,व्यक्ति ने बाघ से लड़कर बचाई अपनी जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here