उमरिया (संवाद)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेल्दी में रविवार की रात एक तेंदुए का शावक गांव की एक घर में घुस गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे तेंदुए को घर में ही बंद कर दिया। पूरी रात ग्रामीणों ने घर के बाहर रतजगा किया। इस दौरान बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन को इस पूरी घटना की जानकारी दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइस देकर तेंदुए को रिलीज कराया है। इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए का रेस्क्यू कर इसे कहीं अन्यत्र छोड़ने की बात पर अड़े रहे।
Bandhavgarh: घर मे घुसे तेंदुए को ग्रामीणों ने घर में किया बंद, रात भर रतजगा किये ग्रामीण, वन विभाग की समझाइस के बाद तेंदुए को किया गया रिलीज
जानकारी के मुताबिक देर रात पनपथा बफर,ताला रेंज एवम पतौर रेंज अधिकारी और पार्क टीम मौके पर पहुंची थी। जहां गांव के गिदहू यादव के घर मे घुसे तेंदुए को पार्क अधिकारियों की मौजूदगी में रात करीब 2 से 2.30 बजे ताला खोलकर किसी तरह मादा तेंदुवे को पार्क टीम ने जंगल मे हांका है।इस बीच ग्रामीण काफी आक्रोशित थे,उनका कहना था कि रेस्क्यू कर मादा तेंदुवे को कही और शिफ्ट किया जाए।
Bandhavgarh: घर मे घुसे तेंदुए को ग्रामीणों ने घर में किया बंद, रात भर रतजगा किये ग्रामीण, वन विभाग की समझाइस के बाद तेंदुए को किया गया रिलीज
दरअसल हाल के दिनों में स्थानीय सुदामा पटेल के घर के पास तेंदुए की लोकेशन थी और उसे दौरान तेंदुए के शावक ने कुत्ते के पिल्ले को मारकर पेड़ पर चढ़कर निवाला बनाया था।कुल मिलाकर लगभग दो हफ़्तों से तेंदुवे की लोकेशन गांव के इर्द गिर्द बनी हुई थी। जिस वजह से ग्रामीण दहशत में है और तेंदुवे के रेस्क्यू करने की बात कह रहे है।
Bandhavgarh: घर मे घुसे तेंदुए को ग्रामीणों ने घर में किया बंद, रात भर रतजगा किये ग्रामीण, वन विभाग की समझाइस के बाद तेंदुए को किया गया रिलीज
बीते कई दिनों से इन क्षेत्रों में वन्य प्राणियों की लोकेशन इस वजह से भी अधिक रहती है क्योंकि पनपथा बफर के बिरहुलिया और करौंदिया बीट के बीच बकेली,उमरिया, करौंदिया,हरदुआ और सुखदास गांव मौजूद है। इसके अलावा इन्ही गांव से सटा पिटोर बीट है। जिसमे पिटोर,बेल्दी,चिल्हारी,पड़वार आदि गांव है।शायद इन्ही कारणों से इन तीनो बीट में विचरण कर रहे वन्य प्राणियों की बीट से सटे गांवों में दस्तक होती रहती है और मानव जीवन प्रभावित होता रहता है।