TVS Apache का मटकना भुला देंगी Bajaj Pulsar NS250, जाने कीमत और माइलेज

0
337
Bajaj Pulsar NS250

TVS Apache का मटकना भुला देंगी Bajaj Pulsar NS250, जाने कीमत और माइलेज, यदि आप भी अपने लिए एक अच्छी बाइक की तलाश में है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Bajaj ने भारतीय मार्केट में अपनी नई चमचमाती नई बाइक Bajaj Pulsar NS250 को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। बजाजा की इस नई बाइक में आपको बहुत ही तगड़े फीचर्स दिए गए है.

Bajaj Pulsar NS250 में मिलेंगे कई स्मार्ट फीचर्स

आगे इसके फीचर्स की बात करे तो Bajaj Pulsar NS250 में आपको USD फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन देखने मिल सकते है। इसके अलावा आपको इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, चार्जिंग पॉइंट और दोनों पहियों में डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS जैसे कई प्रकार के लाजवसब फीचर्स देखने की मिल जायेंगे.

TVS Apache का मटकना भुला देंगी Bajaj Pulsar NS250, जाने कीमत और माइलेज

यह भी पढ़िए :-Haier ने भारतीय मार्केट में तहलका मचाने पेश की शानदार स्मार्ट टीवी की नई सीरीज, जाने पूरी खबर

Bajaj Pulsar NS250 का दमदार इंजन

Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको बहुत ही दमदार इंजन दिया गया है। जिसमे आपको 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। बाइक का यह इंजन 31ps की पावर और 27NM पीक टॉर्क जनरेट करने में शक्ति रखता है। इस बाइक का इंजन 6-स्पीड का ट्रांसमिशन जैसे तगड़े फीचर्स दिए गए है.

Bajaj Pulsar NS250 प्राइस

यदि इसकी कीमत की बात करे बजाजा कम्पनी ने अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar NS250 की शुरूआती कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के आस पास रखी है. आपको बता दे की TVS Apache और Yamaha R15 को Bajaj Pulsar NS250 कड़ी टक्कर देंगी.

यह भी पढ़िए :-Vespa की बत्ती बुझाने आ गया OLA का जबरदस्त लुक वाला नया स्कूटर, जाने कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here