Baitul: मोहन सरकार में ज्यादती करने वाले एसपी नप गए,युवक को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला,5 विधायको ने मामले में दिखाई थी सख्ती

0
731
बैतूल (संवाद)। मध्यप्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद जिस तरीके से प्रशासनिक महक में सरकार की कार्यप्रणाली से हड़कंप मचा है वहीं इसी कड़ी में एक पुलिस अधीक्षक के द्वारा आदिवासी युवक से ज्यादती करने के मामले में नप गए हैं। इसके पहले भी मोहन सरकार के द्वारा प्रदेश भर से कई ऐसी खबरें आई है जहां इस और आईपीएस अधिकारियों सहित अन्य राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लापरवाही या जगती के मामले में मोहन सरकार ने सीधे उनपर कार्यवाही की है।

Baitul: मोहन सरकार में ज्यादती करने वाले एसपी नप गए,युवक को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला,5 विधायको ने मामले में दिखाई थी सख्ती

बीते दिनों मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा एक आदिवासी युवक को उल्टा लटका कर मारपीट किए जाने का मामला जोरो से तूल पकड़ा था। इसके बाद स्थानीय विधायक सहित 5 विधायकों ने इस पूरे मसले को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष रखा था। इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बैतूल के एसपी सिद्धार्थ चौधरी को तत्काल वहां से हटाकर आठवीं सेनानी बटालियन छिंदवाड़ा भेज दिया है।

Baitul: मोहन सरकार में ज्यादती करने वाले एसपी नप गए,युवक को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला,5 विधायको ने मामले में दिखाई थी सख्ती

MP: अपने गृह जिलों में पदस्थ कई CMO का ट्रांसफर,चुनाव आयोग के निर्देश पर लिस्ट जारी

दरअसल मध्य प्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद जिस कदर से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में राजशाही और लाल पिता शाही पर नकेल कसने का काम किया है निश्चित रूप से पूरे सरकारी महक में हड़कंप मचा हुआ है इसके पहले भी मोहन सरकार के द्वारा कई आईएएस और आईपीएस सहित राज्य प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही और कई जगह जाति के मामले में उन्हें सीधे उन पर सीधे कार्यवाही की गई है।

Baitul: मोहन सरकार में ज्यादती करने वाले एसपी नप गए,युवक को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला,5 विधायको ने मामले में दिखाई थी सख्ती

हालांकि बैतूल की एसपी सिद्धार्थ चौधरी के साथ कई अन्य आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरित किए गए हैं। जिसमें कई जिलों के एसपी का स्थानांतरण किया गया है, वही अन्य वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के प्रभार को भी बदल गया है। उज्जैन जिले में पदस्थ एसपी सचिन शर्मा का स्थानांतरण दिल्ली के लिए किया गया है। जबकि दतिया के एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन पदस्थ किया गया है।

Baitul: मोहन सरकार में ज्यादती करने वाले एसपी नप गए,युवक को उल्टा लटकाकर पीटने का मामला,5 विधायको ने मामले में दिखाई थी सख्ती

एमपी में फिर एक बार प्रशासनिक सर्जरी,2 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, 4 अफसरों के बदले विभाग,सूची जारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here