Assembly Election: लो इंतजार हुआ खत्म: आज 9 अक्टूबर को मप्र सहित पांच राज्यों में लगेगी आचार संहिता,चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस
New Delhi (संवाद)। मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज 9 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे आचार संहिता लगाई जाएगी। इसके साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा पूरे चुनावी कार्यक्रम की भी घोषणा की जाएगी। भारत चुनाव आयोग ने आज दोपहर 12:00 बजे नई दिल्ली कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। जिसमें विधान सभा चुनाव के लिए आचार संहिता और पूरे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
Contents
Assembly Election: लो इंतजार हुआ खत्म: आज 9 अक्टूबर को दोपहर 12 मप्र सहित पांच राज्यों में लगेगी आचार संहिताAssembly Election: लो इंतजार हुआ खत्म: आज 9 अक्टूबर को दोपहर 12 मप्र सहित पांच राज्यों में लगेगी आचार संहिताAssembly Election: लो इंतजार हुआ खत्म: आज 9 अक्टूबर को दोपहर 12 मप्र सहित पांच राज्यों में लगेगी आचार संहिताAssembly Election: लो इंतजार हुआ खत्म: आज 9 अक्टूबर को दोपहर 12 मप्र सहित पांच राज्यों में लगेगी आचार संहिता
दरअसल विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए लोगों को आचार संहिता लग?ने और चुनावी कार्यक्रम की घोषणा किए जाने का बेसब्री से इंतजार रहा है बीते कई दिनों से अटकलें का दौर जारी था की कब चुनाव आयोग आचार संहिता लगाकर चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है चुनाव आयोग के द्वारा आज 9 अक्टूबर को 12:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई है जिसमें विधानसभा चुनाव की आचार संहिता सहित पूरे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
हालांकि बीते चार-पांच पंचवर्षीय से अक्टूबर माह में ही विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगाई जाती रही है इसके पहले अक्टूबर के प्रथम सप्ताह या दूसरे सप्ताह में संभवत आचार संहिता लगाई जाती रही है इस बार भी अक्टूबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में ही आचार संहिता लगाई जाएगी। इधर चुनाव आयोग के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस बुलाई जाने और संभवत चुनावी कार्यक्रम घोषणा किए जाने के बाद सुस्त पड़े राजनीतिक दल पूरी तरीके से एक्टिव हो जाएंगे।
अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होने से जहां राजनीतिक दल सुस्त पड़े थे वहीं अब उनके द्वारा फटाफट चुनाव से जुड़े चाहे वह प्रत्याशी बेचैन हो या उनकी सूची जारी करना हो उनके द्वारा जल्द ही इस प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी हालांकि भाजपा के द्वारा पहली दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें 79 उम्मीदवारों की घोषणा भी कि जा चुकी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी तक अपने एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं कर सकी है कांग्रेस पार्टी के द्वारा कई दौर के मंथन के बाद भी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
हालांकि पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान को देखा जाए तो वह हर बार यह कहते नजर आ रहे हैं कि सूची जारी हो या नहीं जिन प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाया जाना है उन्हें गुप्त तरीके से सूचित कर दिया गया है और वह लोग अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। लेकिन कमलनाथ की यह बात में कितनी सच्चाई है यह तो कमलनाथ और उनके उम्मीदवार ही जाने? परंतु मध्य प्रदेश के भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ रहे वरिष्ठ नेताओं की बैठक में अभी ऐसा कोई निर्णय नहीं हो सका है।
Leave a comment