Assembly Election: बीजेपी के डैमेज को कंट्रोल करेंगे गृहमंत्री अमित शाह,जबलपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद,आज से MP के तीन दिवसीय दौरे पर

0
258
MP (संवाद)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव मैं बीजेपी के अंदर मचे घमासान और लगातार बगावती तेवर से अब बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी परेशान हो गया है। जबलपुर के उत्तर विधानसभा सीट से बनाए गए उम्मीदवार को लेकर जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मोर्चा खोल रखा है वही प्रदेश के अन्य जगह भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं। मध्य प्रदेश से मचे घमासान के मद्दे नजर अब बीजेपी के डैमेज को कंट्रोल करने देश के गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर आज से रहेंगे।

Assembly Election: बीजेपी के डैमेज को कंट्रोल करेंगे गृहमंत्री अमित शाह,जबलपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद,आज से MP के तीन दिवसीय दौरे पर

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोर्चा संभालने आज से प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं इसी के साथ गृहमंत्री नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं को मनाने के प्रयास में जीतेंगे वहीं कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। अमित शाह तीन दिवसीय दौरे के दौरान 10 संभागों के दौरे करने वाले हैं, जहां वह न सिर्फ सभाओं को संबोधित करेंगे बल्कि कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर उनसे बातचीत भी करेंगे। केंद्रीय मंत्री इस बीच उज्जैन स्थित महाकाल के भी दर्शन करेंगे।

Assembly Election: बीजेपी के डैमेज को कंट्रोल करेंगे गृहमंत्री अमित शाह,जबलपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद,आज से MP के तीन दिवसीय दौरे पर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 28 अक्टूबर को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे, जहां वह सबसे पहले जबलपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान उत्तर विधानसभा सीट के प्रत्याशी अभिलाष पांडे को लेकर मचे घमासान  और नाराज स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मीटिंग कर उनकी नाराजगी दूर करने के प्रयास में जुटेंगे। इसके बाद अमित शाह छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे और उसके बाद भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग के कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान इन दोनों संभागों को मिलाकर 36 विधानसभा सीटों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Assembly Election: बीजेपी के डैमेज को कंट्रोल करेंगे गृहमंत्री अमित शाह,जबलपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद,आज से MP के तीन दिवसीय दौरे पर

इसके बाद 29 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह सागर और खजुराहो के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करेंगे इस दौरान वह कार्यकर्ताओं और नेताओं से एक साथ मिलकर इस विधानसभा चुनाव में काम करने की नसीहत देंगे। श्री शाह इसी दिन शहडोल और रीवा संभाग के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे इसके बाद इसी दिन देर शाम में उज्जैन पहुंचेंगे जहां पहले बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे और इसके बाद वह रोड शो के माध्यम से चुनाव प्रचार करेंगे।

Assembly Election: बीजेपी के डैमेज को कंट्रोल करेंगे गृहमंत्री अमित शाह,जबलपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद,आज से MP के तीन दिवसीय दौरे पर

30 अक्टूबर को अमित शाह सुबह इंदौर संभाग के दौरे पर रहेंगे जहां वह संभाग के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा सीटों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद इसी दिन अमित शाह ग्वालियर और चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। जहां वह चंबल और ग्वालियर संभाग के कार्यकर्ताओं,नेताओ के साथ बैठक करेंगे। केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस दौरान नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश करेंगे और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरेंगे।

Assembly Election: बीजेपी के डैमेज को कंट्रोल करेंगे गृहमंत्री अमित शाह,जबलपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद,आज से MP के तीन दिवसीय दौरे पर

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को दोपहर 12:30 बजे जबलपुर पहुंचेंगे इसके बाद जबलपुर स्थित माल गोदाम चौक में स्थित अमर शहीद रघुनाथ शाह और शंकर शाह की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे और इसी के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। इस दौरान पूरे महाकौशल के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीटों के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here