Assembly Election: कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री रोशनी सिंह क्या निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव.? सियासी अटकलें तेज

0
1498
Umaria (संवाद)। मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ ऐसी तस्वीर निकलकर सामने आ रही है जो बेहद चौंकाने वाली है। जिसका प्रमुख कारण यह की विधानसभा चुनाव के लिए जिले की दोनों विधानसभा सीट से कई नेताओं ने टिकट की दावेदारी की थी, लेकिन किसी एक दावेदार की टिकट फाइनल होते ही, बाकी के दावेदारों में भगदड़ मच गई। जबकि किसी को यह अंदेशा नहीं था कि बाकी के दावेदार पार्टी से इस कदर बगावत पर उतर आएंगे।

Assembly Election: कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री रोशनी सिंह क्या निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव.? सियासी अटकलें तेज

जिले की बांधवगढ़ विधानसभा की बात करें तो यहां कांग्रेस पार्टी के अंदर खाने घमासान मचा हुआ है। पार्टी के द्वारा एक प्रत्याशी की टिकट फाइनल होने के बाद बाकी के दावेदार बगावत पर उतर आए हैं। इतना ही नहीं टिकट और चुनाव लड़ने की चाह में वह अपनी पार्टी को छोड़ अन्य पार्टियों की ओर दौड़ लगा रहे हैं। जिसमें पहले टिकट के दौड़ में शामिल कांग्रेस नेता सतीलाल बैगा ने पार्टी से बगावत कर अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते बीजेपी ज्वाइन कर ली है।

Assembly Election: कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री रोशनी सिंह क्या निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव.? सियासी अटकलें तेज

इसके बाद यही हाल पार्टी के दूसरे नेता बाला सिंह टेकाम का रहा है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के कारण वह टिकट की चाह में दूसरी पार्टी की तरफ दौड़ लगाते नजर आए। हालांकि वह अपने दौड़ में सफल भी होते दिखाई दिए हैं, क्योंकि उनकी अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से टिकट फाइनल कर दी गई है। अन्य दूसरे नेताओं में ध्यान सिंह का भी नाम सामने आया है वह भी चुनाव लड़ने की चाह में दूसरे राजनीतिक दलों के संपर्क में है। यह वही ध्यान सिंह है जिन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे हैं।

Assembly Election: कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री रोशनी सिंह क्या निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव.? सियासी अटकलें तेज

लेकिन अब जिले की दूसरी यानी मानपुर विधानसभा क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि मानपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकिट की दावेदारी में शामिल रही कांग्रेस युवा नेत्री रोशनी सिंह के द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़े जाने की बात सामने आ रही है।इसके अलावा वह भाजपा नेताओं से संपर्क की भी जानकारी मिली है। इसके पहले सूत्र यह भी बता रहे थे कि रोशनी सिंह को कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने के बाद वह गोंडवाना पार्टी के संपर्क में रही है और उनके द्वारा गोंडवाना से टिकट मांगी जा रही थी। लेकिन गोंडवाना पार्टी पहले से ही राधेश्याम काकोड़िया को उम्मीदवार बनाने की सहमति बन गई थी, इसलिए रोशनी सिंह को गोंडवाना से टिकट देने के लिए मना कर दिया गया।

Assembly Election: कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री रोशनी सिंह क्या निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव.? सियासी अटकलें तेज

कांग्रेस युवा नेत्री रोशनी सिंह के द्वारा यहां-वहां हाथ,पैर मारने के बाद अब जो सूत्र बता रहे हैं वह यह कि रोशनी सिंह अब कांग्रेस पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी में है।इसके अलावा उनकी बीजेपी में शामिल होने की भी अटकलें तेज हैं। हालांकि अभी तक उन्होंने नामांकन नही भरा है। लेकिन सूत्रों के हवाले से यह खबर मिल रही है कि रोशनी सिंह बहुत जल्द कोई बड़ा निर्णय ले सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here