Assembly Election: कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से टिकिट हुई फाइनल, बांधवगढ़ विधानसभा से बनाए गए उम्मीदवार

0
907
उमरिया (संवाद)। कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम के लिए जो संभावना जताई जा रही थी, अब वह फाइनल हो चुकी है। बाल सिंह टेकाम को बांधवगढ़ विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी मिली है। बाल सिंह टेकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर क्षेत्र और अपनी स्थितियों से अवगत कराते हुए उन्हें बांधवगढ़ विधानसभा से अधिकृत उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राजी कर लिया है।

Assembly Election: कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से टिकिट हुई फाइनल, बांधवगढ़ विधानसभा से बनाए गए उम्मीदवार

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बांधवगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की टिकट क्लियर होने के बाद से लगातार कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संपर्क में रहे हैं। बाल सिंह टेकाम के द्वारा पहले कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी की जा रही थी लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया और कांग्रेस नेत्री श्रीमती सावित्री सिंह को कांग्रेस पार्टी ने बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से अपना अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद बाला सिंह टेकाम लगातार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संपर्क में रहने लगे।

Assembly Election: कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से टिकिट हुई फाइनल, बांधवगढ़ विधानसभा से बनाए गए उम्मीदवार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम को बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए मना कर दिया गया था। लेकिन लगातार उनके प्रयास और गोंडवाना पार्टी के उच्च पदाधिकारी से संपर्क साधने के बाद अब उनके नाम की सहमति मिल गई है। और अब बाल सिंह टेकाम कांग्रेस नेता नहीं बल्कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता लेकर गोंडवाना पार्टी के मेंबर हो चुके हैं।

Assembly Election: कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से टिकिट हुई फाइनल, बांधवगढ़ विधानसभा से बनाए गए उम्मीदवार

बताते चले कि बाला सिंह टेकाम सामाजिक रूप से क्षेत्र में अपनी एक जगह बनाई है उनके द्वारा बीते कई महीनो से बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए लड़ाई लड़ी है उनके द्वारा कई अभियानों के माध्यम से लोगों को अभियान से जोड़ना और उनकी समस्याओं को हर स्तर पर उठाना उसका निराकरण कराने का भरपूर प्रयास किया जाता रहा है।चूंकि वह कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे इसलिए उनके द्वारा इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से बांधवगढ़ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारी की गई थी लेकिन किन्हीं कारण बस उन्हें कांग्रेस से टिकट नहीं मिली।

Assembly Election: कांग्रेस नेता बाला सिंह टेकाम की गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से टिकिट हुई फाइनल, बांधवगढ़ विधानसभा से बनाए गए उम्मीदवार

हालांकि बाला सिंह टेकाम की पृष्ठभूमि गोंडवाना समाज और पार्टी से रही है। इसलिए शायद बड़े दिन बाद उनकी घर वापसी हुई है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते के समक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता ले ली है। वहीं बांधवगढ़ विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी को राजी कर लिया है। अब बाला सिंह टेकाम बांधवगढ़ विधानसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here