पल्सर जैसी बाइक की बैंड बजाने आ गयी Apache 125, जानिए कीमत और स्मार्ट फीचर्स

Blogger
2 Min Read
Tvs  Apache 125 2024

पल्सर जैसी बाइक की बैंड बजाने आ गयी Apache 125, जानिए कीमत और स्मार्ट फीचर्स, आपकी जानकारी के लिए बता दे की हाल ही में मिडल क्लास लोगो के बजट में एक नयी स्पोर्ट बाइक के लुक वाली बाइक आयी है, इस नई बाइक का नाम TVS Apache 125 हैं. तो चलिए आपको इस बाइक की सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से बताते है.

Tvs  Apache 125 , का दमदार इंजन

अगर इसके इंजन की बात करे तो Tvs Apache 125, में आपको 125CC का पॉवरफुल एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा. यही नहीं बल्कि इस बाइक में लगा ये इंजन 11.2 bhp की पावर 7,500 rpm पर और 11.2Nm का टॉर्क 6,000rpm जेनरेट करने में शक्ति रखता की है. वजह से ये बाइक सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 60kmph की स्पीड पकड़ लेने सक्षम है. इस बाइक के इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन शामिल किया है.

यह भी पढ़िए :- मार्किट हिलने आ गया है iQOO Z9 5G अपने तगड़े ऑफर के साथ, फ्री इयरफोन के साथ मिलेंगे लाजवाब फीचर्स

पल्सर जैसी बाइक की बैंड बजाने आ गयी Apache 125, जानिए कीमत और स्मार्ट फीचर्स

 Tvs  Apache 125, स्मार्ट फीचर्स

यदि इसके फीचर्स की बात करे तो TVS Apache 125 में आपको Split-style saddle, aluminum grab rail और बॉडी-कलर फ्रंट फेंडर, बॉडी-कलर हेडलाइट काउल और इंजन काउल, digital instrument cluster और ट्यूबलेस टायर के साथ 12 लीटर का फ्यूल टैंक जैसे सभी प्रकार का लाजवाब फीचर्स देखने को मिल जायेंगे.
इसके अलावा इस बाइक में digital instrument cluster, LED हेडलाइट और टेललाइट, अलॉय व्हील्स (ऑप्शनल), जैसी सुविधाएँ दी गयी है.

Tvs Apache 125, की कीमत

यदि इसकी कीमत की बात करे तो ये बाइक आपको 90 हज़ार की कीमत में बड़ी ही आसानी से मिल जाएगा

यह भी पढ़िए :-Haier ने भारतीय मार्केट में तहलका मचाने पेश की शानदार स्मार्ट टीवी की नई सीरीज, जाने पूरी खबर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *