अनूपपुर (संवाद)। विगत कुछ दिनों से मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी के खाली रहे पद पर पदस्थापना कर दी गई है। मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी के द्वारा स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है।
Anuppur: इसरार मंसूरी ASP तो नवीन तिवारी की SDOP पद पर हुई पदस्थापना,आदेश जारी

मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग के द्वारा जारी आदेश में जबलपुर रेल मंडल में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे इसरार मंसूरी को अनूपपुर जिले का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं नवीन तिवारी उप पुलिस अधीक्षक रीवा को अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ एरिया का एसडीओपी बनाया गया है।

Anuppur: इसरार मंसूरी ASP तो नवीन तिवारी की SDOP पद पर हुई पदस्थापना,आदेश जारी
बैंक ऑफ़ बड़ोदा से मिल रहा 50 हजार से 5 लाख तक का लोन ,
जाने क्या है आवेदन प्रक्रिया
???????????????????????????? https://panchayatisamvad.com/loan-ranging-from-rs-50-thousand-to-rs-5-lakh-is-available-from-bank-of-baroda-know-what-is-the-application-process/