Anuppur: यहां मिली दोस्ती में दगा: काम से घर लौट रही 2 नाबालिक युवती को जंगल में शराब पिलाकर किये कई बार दुष्कर्म

0
811
अनूपपुर (संवाद)। अनूपपुर जिले में दो नाबालिक युवतियों को उनके दो दोस्त युवकों के द्वारा दोस्ती पर दगा मिली है। अपने कामकाज करने के बाद वापस अपने घर लौट रही दो नाबालिक युवतियों के साथ उनके दोस्त कहे जाने वाले युवकों ने पहले उन्हें घर छोड़ने के बहाने जंगल ले गए जहां उन्हें जबरन शराब पिलाकर कई बार दुष्कर्म किया गया। इसके बाद पीड़िता की शिकायत उपरांत पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Anuppur: यहां मिली दोस्ती में दगा: काम से घर लौट रही 2 नाबालिक युवती को जंगल में शराब पिलाकर किये कई बार दुष्कर्म

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना इलाके की रहने वाली एक नाबालिक युति अपनी चचेरी बहन के साथ कामकाज करके वापस अपने घर लौट रही थी तभी रास्ते में उनके परिचित दो युवक उन्हें घर छोड़ने के बहाने पहले बहला फुसला कर अपने साथ ले गए।

Anuppur: यहां मिली दोस्ती में दगा: काम से घर लौट रही 2 नाबालिक युवती को जंगल में शराब पिलाकर किये कई बार दुष्कर्म

लेकिन युवकों द्वारा उन्हें उनके घर ले जाने की बजाय जंगल ले जाया गया जहां उन दोनों को जबरन शराब पिलाई गई इसके बाद दोनों के साथ बड़ी-बड़ी दोनों युवकों ने कई बार दुष्कर्म किया है। इसके बाद दोनों बहनों को एक मकान में ले जाया गया जहां उनके साथ एक बार फिर बलात्कार किया गया किसी कदर जब दोनों बहने होश में आई तब वह किसी कदर से वहां से भाग निकली।

Anuppur: यहां मिली दोस्ती में दगा: काम से घर लौट रही 2 नाबालिक युवती को जंगल में शराब पिलाकर किये कई बार दुष्कर्म

इसके बाद उनकी मुलाकात उनके घर के परिजनों से हुई तब उन्होंने सारी बात उनसे बताई है इसके बाद परिजनों ने दोनों युवतियों को लेकर जैतहरी थाना पहुंची है जहां उन्होंने उनके साथ हुए वारदात की घटना को बताया है। पुलिस को शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी गोपाल सिह गोंड़ व उसके दोस्त अरविंद यादव के खिलाफ धारा 363,366,366(A)376,(2 (N)376(D)506(B)3/4,5L/6 पास्को एक्ट 3(2)5,3(2)5(क)3(1)(W)एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है।

Anuppur: यहां मिली दोस्ती में दगा: काम से घर लौट रही 2 नाबालिक युवती को जंगल में शराब पिलाकर किये कई बार दुष्कर्म

Umaria:कलेक्टर के बाद CEO ईला तिवारी का हुआ तबादला,अभय सिंह ओहरिया होंगे जिला पंचायत के नए सीईओ

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here