MP (संवाद)। मध्यप्रदेश के दमोह और ग्वालियर जिले में आंगनबाड़ी सहित सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल और कॉलेज 2 दिनों तक नहीं खोले जाने के आदेश इन दोनों जिले के कलेक्टरों ने दिए हैं। बताया गया कि दमोह जिले की कलेक्टर और ग्वालियर जिले के कलेक्टर ने 12 सितंबर और 13 सितंबर को आंगनबाड़ी सहित स्कूल कॉलेज को बंद रखने के आदेश जारी की है। इसके पीछे की मुख्य वजह मौसम विभाग के द्वारा इन दोनों जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया गया है।
एमपी के इन 2 जिलों में 2 दिन तक नहीं खुलेंगे आंगनवाड़ी, स्कूल और कॉलेज,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक भारी बारिश की अलर्ट को देखते हुए दमोह जिले के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के द्वारा 12 और 13 सितंबर को जिले भर के आंगनबाड़ी सहित सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों और कॉलेज में अवकाश के निर्देश जारी किए हैं। इसके पहले भी खास कर दमोह जिले के ग्रामीण इलाकों में बारिश से नदी नाले उफान पर रहे हैं वहीं कई गांव में जल भराव की स्थिति भी बनी हुई थी शहरी इलाकों के निचली बस्तियों और सड़कों में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हुई थी।
एमपी के इन 2 जिलों में 2 दिन तक नहीं खुलेंगे आंगनवाड़ी, स्कूल और कॉलेज,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
इसके बाद एक बार फिर मौसम विभाग ने दमोह जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है जिसके कारण जिले के कलेक्टर ने सुरक्षा के लिहाज से आंगनबाड़ी सहित स्कूल और कॉलेज में दो दिन की छुट्टी के लिए आदेश जारी किया है। दमोह जिले के कलेक्टर के सोशल अकाउंट X पर सभी आंगनबाड़ी सहित शासकीय और अशासकीय स्कूल और कॉलेज में 2 दिन का अवकाश की जानकारी देते हुए लिखा है कि दमोह जिले में 12 और 13 सितंबर को मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है इसी के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।
एमपी के इन 2 जिलों में 2 दिन तक नहीं खुलेंगे आंगनवाड़ी, स्कूल और कॉलेज,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
वही ग्वालियर जिले में पहले से ही लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण जिले के ग्रामीण और शहरी इलाके में नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है वही कई जगहों पर जल भराव की भी स्थिति उत्पन्न हुई है। ग्वालियर जिले की कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार 12 सितंबर को नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।
एमपी के इन 2 जिलों में 2 दिन तक नहीं खुलेंगे आंगनवाड़ी, स्कूल और कॉलेज,कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बताया गया कि ग्वालियर जिले में बीते 24 घंटे में 50 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हो चुकी है जिसके कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। बावजूद इसके लगातार हो रहे रुक-रुककर बारिश के चलते कलेक्टर ने सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर नर्सरी से आठवीं तक की स्कूलों के लिए अवकाश के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि सिर्फ बच्चों को छुट्टी दी गई है। शिक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य स्टाफ अन्य कामों के लिए विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।