MP (संवाद)। मध्यप्रदेश के धार जिले में एक आदिवासी छात्रावास में पानी की टंकी सफाई के दौरान करंट लगने से 12वीं कक्षा के दो छात्रों की मौत हो गई थी। मामले में मचे हड़कंप के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया है इसके बाद मामले में प्रथम दृष्ट्या दोषी पाए जाने पर कमिश्नर में आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त और आदिवासी छात्रावास के अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
MP: 2 छात्रों की मौत के बाद एक्शन में आया प्रशासन, सहायक आयुक्त और छात्रावास का अधीक्षक सस्पेंड
बता दें कि बुधवार की सुबह लगभग 7:30 बजे धार जिले के रिंगनोद स्थित सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास में पानी की टंकी की सफाई के दौरान मोटर पंप और वाहन बिक्री पड़ी विद्युत तारों में विद्युत प्रवाहित हो रहा था इस दौरान कक्षा 12वीं के दो छात्र टंकी की सफाई करने उतरे थे इस बीच उन्हें करंट लगने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
MP: 2 छात्रों की मौत के बाद एक्शन में आया प्रशासन, सहायक आयुक्त और छात्रावास का अधीक्षक सस्पेंड
घटना के बाद स्थानीय विधायक के द्वारा छात्रावास प्रबंधन और विभाग के ऊपर कार्यवाही किए जाने की बात कही थी इसके बाद संभाग के कमिश्नर दीपक सिंह ने आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वही धार जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने छात्रावास के अधीक्षक बन सिंह कन्नौज को भी निलंबित कर दिया है।
MP: 2 छात्रों की मौत के बाद एक्शन में आया प्रशासन, सहायक आयुक्त और छात्रावास का अधीक्षक सस्पेंड
मामले का संज्ञान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी लिया है उन्होंने घटना पर गहरा दुख जताते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है। सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने मृतक दोनों छात्रों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करने के भी निर्देश दिए है।