उमरिया (संवाद)। जिले के कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मे आवेदन फार्म भराने तथा ई केवायसी करने मे सहयोग नही करने वाले जिले के 90 व्हीएलई की आई डी ब्लाक करने तथा ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा जिले मे संचालित सीएससी के संचालकों की बैठक लेकर योजना के क्रियान्वयन मे सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देष दिए गए। जिले के 90 व्हीएलई द्वारा बार बार निर्देष के बावजूद भी काम प्रारंभ नही किया गया, जिसका प्रतिवेदन एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कलेक्टर को प्रेषित किया गया। कलेक्टर ने प्रतिवेदन को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम, सीईओ तथा सीएमओ की अनुषंसा पर 90 व्हीएलई की आईडी ब्लाक करने तथा ब्लैक लिस्टेड का निर्णय लिया है।
बता दे कि प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्राथमिकता की योजना है। पूरे प्रदेष के साथ उमरिया जिले मे भी लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों की ई के वायसी करने तथा आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही षिविर लगाकर की जा रही है।