बलरामपुर (संवाद)। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र इलाके में परेवा गांव में कांग्रेसी नेता के भाई वासुदेव किसान पर गोली चलाने वाले दो नकाबपोश आरोपी एवं दो अन्य दो सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद गांव से फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया साथ ही आरोपियों से एक देसी रिवॉल्वर दो जिंदा कारतूस, मैगजीन सहित मोबाइल फोन सहित दो मोटरसाइकिल भी जप्त किया है।
CG: कांग्रेस नेता के किसान भाई पर गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार
दरअसल पूरा मामला जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र परेवा गांव का है जहां शनिवार शाम दो नकाबपोश बाइक सवार युवकों टमाटर की खेती देखकर घर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते मे किसान वासुदेव यादव पर गोली मार दी गई जो मौके पर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया गया जहां बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। अम्बिकापुर में डॉक्टरों ने किसान की जान बचा ली।
CG: कांग्रेस नेता के किसान भाई पर गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार
वही परिजनों के शिकायत के अनुसार पुलिस तत्काल मामले में अपराध पंजीबद्ध क गोली चलाने वाले नकाबपोश आरोपियों की पता तलाश में जुट गई थी वहीं 2 दिन के भीतर मुख्य आरोपी सुकेश यादव एवं संतोष पैकर को कोरिया बैकुंठपुर से गिरफ्तार किया। वहीं इन आरोपियों को मौके से भागने में सहयोग करने वाले विश्वनाथ पैकरा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।
CG: कांग्रेस नेता के किसान भाई पर गोली चलाने वाले आरोपी गिरफ्तार
इसी की साथ आरोपियों को देसी रिवाल्वर उपलब्ध करवाने वाले आरोपी अश्वनी चौबे को पुलिस ने झारखंड डाल्टनगंज से गिरफ्तार किया है। इसके बाद चारों आरोपियों को जेल भेज दिया वहीं आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक देसी रिवाल्वर एक मैगजीन दो नाग जिंदा राउंड कारतूस मोबाइल फोन एवं दो मोटरसाइकिल वाहन को भी जप्त कर लिया गया है वहीं जिले के एसपी ने कहा मामले पर आगे जांच की जारी है।