उमरिया (संवाद)। भारतीय जनता पार्टी उमरिया के वरिष्ठ नेताओं ने उमरिया नगर भाजपा के अध्यक्ष नीरज चंदानी के नेतृत्व में भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से मुलाकात कर नगर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, और बुनियादी सुविधाओं से संबंधित गंभीर मुद्दों के साथ ही उमरिया में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटन की मांग भी की।
शिक्षा में मनमानी
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शहर के कई निजी स्कूल अनियमित रूप से फीस वसूल रहे हैं और महंगी किताबें व ड्रेस के लिए विद्यार्थियों को एक ही दुकान पर निर्भर कर दिया गया है। इससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने इस पर नियमन और सख्त जांच की मांग की, ताकि शिक्षा का लाभ सभी तक समान रूप से पहुंच सके।
स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जिला अस्पताल की दयनीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए डॉक्टरों की कमी, साफ-सफाई की लापरवाही, और आवश्यक दवाओं के अभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने मांग की कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में तुरंत सुधार किया जाए, ताकि गरीब और वंचित तबकों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन आवंटन
प्रतिनिधिमंडल ने उमरिया में केंद्रीय विद्यालय की आवश्यकता को लेकर कलेक्टर के समक्ष जमीन आवंटन की मांग की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के निर्माण से क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। इसके लिए शीघ्र उचित भूमि का चयन कर आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया गया।
पट्टा और आवास योजनाओं में भेदभाव
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अब तक पट्टे नहीं मिले हैं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान न मिलने की एवं धारणा अधिकार के पट्टों संबंधित शिकायतें भी सामने आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से इन समस्याओं का जल्द समाधान करने का अनुरोध किया, ताकि इन गरीब परिवारों का जीवन स्तर सुधर सके।
नगर पालिका परिषद उमरिया का उदासीन रवैया बुनियादी ढांचा
नगर पालिका परिषद उमरिया का उदासीन रवैया नल-जल योजना के तहत की गई खुदाई के बाद सड़कों की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, नालियों की खराब गुणवत्ता के चलते जल निकासी की समस्या भी बनी हुई है। नगर भाजपा उमरिया ने इन समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की।
विपक्षी पार्षदों के साथ भेदभाव
नगर भाजपा ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद विपक्षी पार्षदों के वार्डों के साथ भेदभाव कर रही है। उन्होंने कलेक्टर से बिना भेदभाव के नगर के 24 वार्डों में स्वच्छता अभियान और विकास कार्य कराने की मांग की।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कलेक्टर से मिलकर अनुरोध किया कि नागरिकों की बुनियादी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देकर समस्याओं का समाधान किया जाए ताकि नगर का समुचित विकास हो सके। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल से पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह, उमरिया नगर भाजपा अध्यक्ष नीरज चंदानी,नगर अंत्योदय समिति अध्यक्ष संतोष गुप्ता, पूर्व पार्षद धीरज सोनी,किशोर चौरसिया मौजूद रहें।