उमरिया (संवाद)। किसानों को उनकी मेहनत का वाजिब दाम समय पर मिले, उपार्जन केन्द्रों की शत-प्रतिशत सुविधाएं व दलाली प्रथा बंद कर भ्रष्टाचार मुक्त सहकारिता के माध्यम से किसानों की आय बढ़ाने की मांग को लेकर जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ एवं विजयराघवगढ़ विधानसभा के प्रभारी सुजीत सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग रखी है कि उमरिया का किसान प्रदेश सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़े इसके लिए सहकारिता को और मजबूत करने के लिए प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस पर अपनी सहमति देते हुए सहकारिता विभाग के माध्यम से गांव-गांव विकास पथ को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।