डिंडोरी,कटनी (संवाद) । जिले में मौसम परिवर्तन आफत का सबब बन कर आया है। दो दिनों में मौसम के बदलाव और बारिश ने ठंड की वापसी करा दी है। रविवार को सुबह से ही बारिश के आसार नजर आ रहे थे। रविवार को शाम होते होते बारिश के साथ ओलों ने अपना कहर बरपा दिया और सड़क व खेत में ओलों की सफेद चादर बिछ गई।
ओलो से डिंडौरी के बजाग इलाके में बर्फ की चादर बिछ गई यहां से गुजरने वाली स्टेट हाइवे बर्फ से पूरी तरह ढक गई।सड़क से गुजरने राहगीर कुछ देर के लिए फंस गए थे।खेतों और सड़क पर बिछी बर्फ से सफेद चादर लोग ताज्जुब मान रहे थे।वही बेमौसम भारी बरसात और ओले गिरने किसानो के लिए आफत बन गई हैं उनकी खड़ी फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई हैं। वही कटनी जिले में भी चने के बराराबर ओले गिरे है।शहर के ग्रामीण क्षेत्रो में इसका ज्यादा असर हुआ है।