कटनी (संवाद)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक अजीबोगरीब वाक्यासामने आया है। जहां जिला मुख्यालय अंतर्गत कोतवाली टीआई को एक मनचले युवक ने ऐसी धमकी दे डाली कि टीआई के होश उड़ गए और उन्होंने अपने ही थाने में फरियादी बनकर मनचले युवक के खिलाफ जान से मारने की धमकी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी के द्वारा वीडियो जारी कर दी गई धमकी मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में कटनी के आजाद चौक निवासी मनचले युवक सौरभ गुप्ता का बताया जा रहा है जिसमें युवक के द्वारा द्वारा कोतवाली टीआई अजय सिंह को बम फेंक कर जान से मार देने की धमकी देते दिखाई दे रहा है। धमकी देने वाला युवक सौरभ गुप्ता वीडियो में यह भी कहते नजर आ रहा है कि उसकी प्रेमिका ने उसे थाना प्रभारी की गाड़ी पर बम फेंकने के लिए कहां है और वह अपनी प्रेमिका के लिए कुछ भी कर सकता है।
जिसके बाद युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस के सामने वीडियो आने के बाद कोतवाली के टीआई अजय सिंह सकते में आ गए। उन्होंने धमकी देने वाले मनचले युवक के खिलाफ अपने ही थाने में जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। टी आई की रिपोर्ट पर पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में युवक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।