कटनी (संवाद) कलेक्टर अवि प्रसाद देश के संभवतः पहले ऐसे कलेक्टर हैं जिन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पूरे जनवरी माह मे हर दिन स्वयं भोजन चखा साथ ही स्कूलों मे पहुंचकर औचक निरीक्षण कर भी गुणवत्ता को जांचा। इस प्रकार का अभिनव नवाचार करने वाले श्री प्रसाद पहले कलेक्टर है।
नवाचार के तहत जनवरी माह मे हर दिन छात्रों को मध्यान्ह भोजन देने से पहले सैंपल भोजन का टिफिन कलेक्टर श्री प्रसाद के पास पहुंचा और उन्होंने स्वयं खाने के स्वाद और गुणवत्ता की जांच की । इसके बाद ही यह मध्यान्ह भोजन स्कूली छात्रों को परोसा गया। कलेक्टर श्री प्रसाद और प्रशासनिक अमले द्वारा स्कूलों का भ्रमण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करने का सिलसिला अनवरत जारी है।
Contents
कटनी (संवाद) कलेक्टर अवि प्रसाद देश के संभवतः पहले ऐसे कलेक्टर हैं जिन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पूरे जनवरी माह मे हर दिन स्वयं भोजन चखा साथ ही स्कूलों मे पहुंचकर औचक निरीक्षण कर भी गुणवत्ता को जांचा। इस प्रकार का अभिनव नवाचार करने वाले श्री प्रसाद पहले कलेक्टर है।नवाचार के तहत जनवरी माह मे हर दिन छात्रों को मध्यान्ह भोजन देने से पहले सैंपल भोजन का टिफिन कलेक्टर श्री प्रसाद के पास पहुंचा और उन्होंने स्वयं खाने के स्वाद और गुणवत्ता की जांच की । इसके बाद ही यह मध्यान्ह भोजन स्कूली छात्रों को परोसा गया। कलेक्टर श्री प्रसाद और प्रशासनिक अमले द्वारा स्कूलों का भ्रमण कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच करने का सिलसिला अनवरत जारी है।गौरतलब है कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने विगत माह कैरिन लाईन शासकीय प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण कर मध्यान्ह भोजन का स्वाद चखा था। जो निर्धारित मापदंड से कम और अरुचिकर एवं गुणवत्ताहीन पाया गया था। इसके लिए भोजन प्रदाता समिति को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।