उमरिया,शहडोल (संवाद)। उमरिया वनमंडल अंतर्गत घुनघुटी वन परिक्षेत्र के बलवाई बीट में फिर एक बांधवगढ़ के बाघ का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।बाघ की मौत की खबर मिलने से वन महकमा सकते में आ गया है। बाघ की मौत संदेहास्पद बताई जा रही है।
घटना की जानकारी के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए है।वहीं वन अमला डॉग स्कॉट की मदद से बाघ की मौत की वजह तलाशने में जुट है। वन परीक्षेत्र अधिकारी अर्जुन सिंह बाजवा से इस मामले में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाघ की मौत संदेहास्पद है। डॉग स्कॉट की मदद से मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है ।
जानकारी के अनुसार घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत मुड़ना नाला के पास टाइगर का शव मिला है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि करंट लगाकर बाघ का शिकार किया गया है। हालांकि बाघ की मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। बहरहाल आए दिन बाघ की मौत का मामला सामने आने के बाद वन अमले के ऊपर सवालिया निशान जरूर खड़े हो रहे है।