प्रेमी पर था पड़ोसन से भी अफेयर का शक, जलन में महिला की बेटी को ही मार डाला

0
602
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में खुशी बोदले हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। 17 महीने की मासूम खुशी की जान उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने ही ली थी। आरोपी महिला ने पहले उसे अगवा किया, फिर साड़ी से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया, और लाश को बोरी में भरकर पास के कुएं में फेंक दिया। महिला ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसका प्रेमी मासूम खुशी को दुलारता था, जो उसे पसंद नहीं था। महिला को यह भी शक था कि उसके प्रेमी का खुशी की मां के साथ भी अफेयर है। प्रेमी को अपना बनाकर रखने की चाहत में आरोपी महिला ने मासूम खुशी की हत्या कर दी।
एसपी राहुल कुमार लोढा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 23 दिसंबर 2021 को दिलीप बोधले निवासी इच्छापुर ने 17 महीने की बेटी खुशी उर्फ रूशाली के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। 25 दिसंबर को खुशी का शव घर से थोड़ी दूर पर खंडहर वाले कुएं में बोरी में बंधा मिला। जांच में पता चला कि खुशी के घर के सामने वाले नितिन महाजन का पड़ोसी अलका का घर आमने-सामने होने से नितिन और खुशी की मां मंगला के बीच भी बातचीत होती थी। अलका को शंका थी कि नितिन और मंगला के बीच कुछ है। इसे लेकर अलका और मंगला के बीच विवाद भी हुए साथ ही नितिन अलका की बेटी की जगह मंगला की बेटी खुशी को दुलारता था, इसी वजह से वह नितिन को खुशी को दुलारने और घर ले जाकर खिलाने पिलाने से रोकती थी। हालांकि नितिन उसकी बातों को अनसुना कर देता था।
विवाद के कारण नितिन ने अल्का से बात करना किया था बंद
20 दिसंबर को अलका और नितिन का मंगला और उसकी बेटी खुशी को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हुआ, गुस्से में नितिन ने अलका से बात करना बंद कर दिया, अलका को इस बात से इतना गुस्सा आया कि उसने खुशी को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। उसे लगा कि ऐसा करने से मंगला और नितिन की बात बंद हो जाएगी।
पति को शादी में भेजा और खुशी को मार डाला 
23 दिसंबर को अलका ने अपने पति सुनील मराठा के साथ रिश्तेदार के यहां बुलढाणा शादी में जाना था, लेकिन उसने बहाना बनाकर पति को वहां अकेले ही भेज दिया। सुबह करीब 11:30 बजे अलका को खुशी बाहर नजर आई, उस समय अन्य कोई बाहर नहीं था। तभी वह उसे उठाकर घर ले आई यहां उसने मासूम का साड़ी से गला घोटा और मरने के बाद उसने लाश को बोरी में भरा और दोपहर के समय उसे पास के ही खंडहर में मौजूद कुएं में फेंक दिया।
एसपी लोढ़ा ने बताया कि पुलिस ने सबूतों और बयानों के आधार पर अलका पति सुनील मराठा निवासी माली मोहल्ला इच्छापुर को गिरफ्तार किया है, हत्या में उपयोग की गई साड़ी और चिट्ठी को भी जप्त किया है,हैंडराइटिंग मिलान के लिए सैंपल भेजे गए हैं।
Source:dainik bhaskar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here