शहडोल (संवाद) बीते कुछ समय से नशे के कारोबार में युवतियां और महिलाओं के शामिल होने या उनके द्वारा तस्करी करने का मामला सामने आते रहता है जिसमें हाल ही में शहडोल जिले में एक युवती को अवैध गांजे की तस्करी करते हुए जीआरपी पुलिस ने पकड़ा है युवती के पास से 7 किलो से ज्यादा अवैध गांजे की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि युवती अपने ट्रॉली बैग में गांजा भरकर तस्करी करने के उद्देश्य ट्रेन में सफर कर रही है। जिसके बाद पुलिस ने शहडोल रेलवे स्टेशन में धरपकड़ की कार्यवाही की है, जिसमें युवती की ट्राली बैग से 7 किलो अवैध गांजे को जप्त किया है। इसके पहले भी कई बार ऐसे कई नशीले कारोबार में युवती और महिलाओं के शामिल होने की खबरें आती रहती हैं।
दरअसल युवती उड़ीसा के संबलपुर से अपने ट्राली बैग में गांजा लेकर दुर्ग अजमेर ट्रेन से शहडोल होते हुए जबलपुर जा रहे थी। लेकिन मुखबिर की सूचना पर शहडोल जीआरपी पुलिस ने उसे उसकी तलाशी ली और उसके ट्राली बैग से 7 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया है। जीआरपी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती अवैध गांजे की तस्करी कर उड़ीसा से जबलपुर जा रही थी इस दौरान जीआरपी पुलिस ने उससे अवैध गांजा सहित गिरफ्तार कर लिया है।