उमरिया (संवाद)। पैसा दुगना करना और धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों ने जिले मे भी अपने पैर पसारे हुुुये है,और अब मामले सामने भी आने लगे है।एक ऐसा ही मामला मानपुर थाना केे क्षेत्र मे आया है, जहा पर पैसा दोगुना करने के नाम पर ग्रामीण से साढे 3 लाख से उपर की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं.. दुगना करने का लालच देकर 40 वर्षीय युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच मे जुटी हुई है।बताया गया कि मानपुर पुलिस ने 40 वर्षीय प्रेम लाल बैगा पिता समनू बैगा निवासी मढउ की शिकायत पर साईप्रसाद कार्पोरेशन लिमि. के प्रबंधन संचालक सहित सात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच मे जुट गई है।युवक के तीन लाख सत्ततर हजार पांच सौ अस्सी रुपये (377580/-) को छः साल दुगना करने को कहा गया था और जो नही हुआ जिसके बाद युवक ने मानपुर पुलिस के पास शिकायत की और पुलिस ने मामला दर्ज किया..साईप्रसाद कार्पोरेशन लिमि. के प्रबंधन संचालक साइ प्रसाद कॉर्पोरेशन लिमि. कम्पनी के प्रबंधन संचालक बालासाहब भास्कर नि.नौरोजाबाद उमरिया,मैनेजर विजय तिवारी नि.रीवा जि.रीवा,कैशियर शैलेन्द्र सिहं रीवा जिला रीवा,एजेण्ट आशीष रजक नि.पिपरिया जिला उमरिया,चन्द्रप्रकाश हेमनानी नि.उमरिया जिला उमरिया,गंगाराम तिवारी नि.घघराड उमरिया, किशोरी लाल राय नि. खैरा उमरिया के विरुद्ध 420,34 भादवि एवं 6 (1) मप्र निक्षेपको के हित संरक्षण अधि.2000 के तहत मामला दर्ज कर जांच मे लिया है।

पुलिस चला रही है अभियान
वैसे पुलिस थाना स्तर पर और गांव गांव लगातार ऐसे अभियान चला रही है,और लोगो को जागरूक कर रही है कि किसी भी प्रकार मे फोन कॉल और पैसा दुगना,लॉटरी के लालच मे ना फंसे और फोंन मे कोई भी ओटीपी ना बताये और सतर्क रहे।