हेमंत शर्मा के नेतृत्व में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
157
मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल।
 शहडोल।जिले की शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों से संबंधित छात्र हितों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट परिसर शहडोल पर प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
एनएसयूआई की प्रमुख मांग 
कई छात्रों को छात्रवृत्ति वर्तमान तक प्राप्त नहीं हुए हैं जिस कारण विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे छात्रों को छात्रवृत्ति शीघ्रातिशीघ्र दिलायी जाए।
शैक्षणिक संस्थानों में आए दिन छुटपुट घटनाएं होती रहती है असामाजिक तत्वों का डर छात्र-छात्राओं में रहता है सुरक्षा की दृष्टि से पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में विश्वविद्यालय थाना एवं शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना अति आवश्यक है इसे पूरा किया जाए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आगामी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी की आयोजित मुख्य परीक्षा की तिथि गुरु नाम हमारी नियंत्रित होने तक आगे बढ़ाई जाए या ऑनलाइन/ओपन  बुक से हो या स्थगित किया जाए।
शैक्षणिक संस्थानों में प्राथमिक उपचार के लिए व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करवाया जाए।
शैक्षणिक संस्थान दूर होने के कारण आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राओं को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे छात्र-छात्राएं पैदल यात्रा करते हैं, आवागमन हेतु परिजन पर आश्रित रहते हैं, परिजनों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बना रहता है एवं अन्य कई समस्याएं उत्पन्न होती है एवं छात्र छात्राएं संस्थानों में समय पर उपस्थित नहीं हो पाते ऐसे छात्रों की सुविधा हेतु आवागमन के लिए बसों का संचालन प्रारंभ हो संस्थान इस ओर कार्रवाही करे ऐसे निर्देश जारी किए जाएं।
कोरोना महामारी के कारण एवं आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से आगामी सत्र 2022- 23 में समय काल में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में अध्ययन हेतु छात्र-छात्रायें प्रवेश नहीं ले पाने की आशंका बलवती होगी, ऐसे छात्रों पर संवेदनशीलता की भावना के साथ उच्च शिक्षा/ स्कूल शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन कार्य करें ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
समस्त शैक्षणिक संस्थान अपना ड्रेस कोड लागू करें एवं पहचान पत्र जारी करें यह निर्देश जारी कर इस का कड़ाई से पालन करवाया जाए।
शैक्षणिक संस्थान छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराते हैं, हर शैक्षणिक संस्थानों में पेयजल की व्यवस्था हो इसका कड़ाई से पालन करवाया जाए।
जिले के हर विकासखंड स्तर पर शासकीय पुस्तकालय की स्थापना की जाए, जिससे गैर छात्र भी इसका लाभ ले सके एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें।
हेमंत शर्मा ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उपरोक्त मांगों को गंभीरता से लेते हुए छात्रहित हमारी मांगो को जल्द से जल्द पूरा किया जाए जिससे आने वाले समय मे छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में नीरज द्विवेदी, सनी खान, अभिषेक तिवारी, भास्कर, राहुल पनिका, संजू मिश्रा, अभिषेक वर्मा, विकास चर्मकार, शिवम पटेल, अम्बर मिश्रा, राहुल कोल,विकास गुप्ता, अलीम खान सहित सैकड़ों एनएसयूआई के कार्यकर्ता एवं छात्रगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here