लालपुर हवाई अड्डा मैदान में प्रस्तावित मिनी एयरपोर्ट का भविष्य अधर में

Editor in cheif
3 Min Read
मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल।
शहडोल। जिले की एकमात्र हवाई पट्टी (लालपुर हवाई अड्डा मैदान) का अस्तित्व लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण के कारण खतरे में बना हुआ है, जिसके फलस्वरूप लालपुर हवाई अड्डा मैदान में पूर्व से प्रस्तावित मिनी एयरपोर्ट का भविष्य भी अब अधर में नजर आ रहा है।
भाजपा नेता शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने जिला कलेक्टर तथा संभागायुक्त को मांग पत्र देकर अवगत कराया है कि – बुढार एवं सोहागपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली जिले की एकमात्र हवाई पट्टी लालपुर हवाई अड्डा मैदान में शासकीय भूमि पर कुछ भू माफियाओं द्वारा तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस दिशा में कार्यगर पहल किया जाना आवश्यक है।
श्री श्रीवास्तव ने अपने मांग पत्र में कहाकि – विगत कई दशकों से जिले की एकमात्र हवाई पट्टी लालपुर हवाई अड्डा मैदान जिले में ही स्थित ओरिएंट पेपर मिल के पास लीज पर थी, जब तक ओरियंट पेपर मिल की लीज थी, तब तक मैदान व उसके आस पास किसी प्रकार का निर्माण कार्य या अतिक्रमण नहीं हुआ। परंतु हाल में कुछ वर्ष पहले जैसे ही ओरिएंट पेपर मिल की लीज अवधि समाप्त हुई, उक्त हवाई पट्टी व हवाई अड्डा मैदान में कुछ भू माफियाओं द्वारा तेजी से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य को अंजाम दिया जाने लगा।
भाजपा नेता श्री श्रीवास्तव ने कहाकि – लालपुर हवाई पट्टी हवाई अड्डा मैदान के आसपास होने वाले यह निर्माण कार्य वैध है या अवैध यह जांचना प्रशासन का कार्य है परंतु जिस प्रकार से हवाई पट्टी व हवाई अड्डा मैदान के आसपास अतिक्रमण व निर्माण कार्य हो रहा है वह चिंतनीय है और जिले की एकमात्र हवाई पट्टी का अस्तित्व खतरे में दिखाई दे रहा है।
श्री श्रीवास्तव ने पत्र में यह भी कहाकि  हवाई पट्टी में वर्तमान समय पर नागरिक आपूर्ति खाद्य विभाग द्वारा लालपुर हवाई पट्टी स्थल पर पर भारी मात्रा में सरकार द्वारा खरीदा गया खाद्यान्न भंडारित किया गया है, भले ही यह भंडारण अस्थाई व्यवस्था के तहत किया गया है, पर इससे लालपुर हवाई पट्टी को बड़ा नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए इस खाद्यान्न भंडार को भी अन्ययंत्र कहीं स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
श्री श्रीवास्तव ने पत्र में यह भी मांग की है कि –  उक्त हवाई पट्टी व हवाई अड्डा मैदान के भूमि रकवे को सीमांकन कराये जाकर तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जाए एवं उक्त शासकीय भूमि पर भूमाफिया द्वारा किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो सके इसके लिए आवश्यकतानुसार चौहद्दी निर्मित कराई जाए साथ ही लालपुर हवाई अड्डा मैदान में पहले से ही प्रस्तावित मिनी एयरपोर्ट को विकसित किए जाने के प्रयास भी प्रारंभ कराया जाये जो जनभावनाओं के अनुरूप होगा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *