उमरिया (संवाद)। जिले में यातायात नियमों का पालन न करने के कारण सड़क हादसे निरंतर बढ़ते जा रहे हैं,जहाँ-जिला मुख्यालय से पाँच किलोमीटर दूर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस लाइन के पास हाइवे मार्ग पर,सब्जियों से भरा हुआ माल-वाहक पीकअप वाहन, तेजगति से आ रहा था, जो सागर से शहडोल की ओर जा रहा था,अचानक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया, जिसमे घटना स्थल पर ही वाहन चालक की मौत हो गई,वहीँ-घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस,और शव वाहन मौके पर पहुँचे एवं पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुये जाँच पड़ताल शुरू की गई है।
वहीँ-पीएम कार्यवाही के लिए शव को जिला अस्पताल लाया गया,लेकिन-वार्डबॉय मौके से नदारत थे,जिसके चलते पुलिस स्टॉप एवं शव वाहन चालक और सुंदर के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम रुम तक लाया गया, एवं पीएम कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया है।
गौरतलब है कि, सड़क मार्ग पर एक्सीडेंट होने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इसके पूर्व में भी चंदिया थाना क्षेत्र में एक्सीडेंट के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी थी,और आज फिर एक घटना घटित हुई है,जिसमें वाहन चालक की मौत हो गई,एवं
विगत दिनों में एक्सीडेंट की अनेकों घटनाएं हुईं हैं।
जिले में आये दिन यातायात नियमों का पालन न करने के कारण एक्सीडेंट की घटनाओं में निरंतर इजाफा हो रहा है,वहीँ-पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जाती है कि, सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क मार्ग पर चलें, जिससे एक्सीडेंट की घटनाओं पर रोकथाम लग सके।