थाना प्रभारी दयाशंकर पाण्डेय रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार,लोकायुक्त रीवा की कार्यवाही

Editor in cheif
2 Min Read
शहडोल (संवाद)। जिले में फिर एक पुलिस अधिकारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता को एसटीएससी केस में फंसाने के एवज में मांगी गई थी रिश्वत मांगे जाने पर लोकायुक्त से शिकायत के बाद आज गुरुवार को लोकायुक्त रीवा की टीम ने छापामार कार्यवाही की है।
दरअसल शिकायतकर्ता अभयनंद पांडे निवासी ग्राम कोटरी तहसील जैतपुर जिला शहडोल सोसाइटी में सेल्समैन के पद पर कार्यरत है। जिसे थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर पाण्डेय के द्वारा किसी मामले में उसे एसटीसी केस में फंसाने की धमकी देकर और उसे बचाने के नाम पर 30 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। जिस पर शिकायतकर्ता के द्वारा प्रथम किस्त 14 हजार रिश्वत दिया गया था बाकी की शेष राशि 16 हजार बकाया थे।
जिसे लेकर थाना प्रभारी दया शंकर पांडे और उनका प्राइवेट ड्राइवर गौरीशंकर मिश्रा के द्वारा रिश्वत की बकाया राशि मांग की जा रही थी शिकायतकर्ता परेशान होकर इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से ही कर दी थी जिसके बाद लोकेश की टीम ने शिकायत की जांच पड़ताल की और शिकायत सही पाए जाने पर उनके द्वारा शिकायतकर्ता के साथ पूरे प्लानिंग के तहत रिश्वत की राशि देने और रिश्वत खोरों को ट्रेप करने का प्लान बनाया।
जिसके बाद जैसे ही आज गुरुवार को शिकायतकर्ता के द्वारा बकाया राशि ₹16000 दी गई उसके तुरंत बाद लोकायुक्त रीवा की टीम ने छापामार कार्यवाही करके रिश्वत की राशि सहित रंगे हाथ थाना प्रभारी दया शंकर पांडे और उनके प्राइवेट ड्राइवर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।इस पूरी कार्यवाही में लोकायुक्त रीवा की टीम में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक जियाउल हक सहित12 सदस्यीय टीम शामिल रही है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *