मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल।
शहडोल। मध्यप्रदेश में स्टाफ नर्स और नर्सिंग सिस्टर के पदनाम में बदलाव पिछले वर्ष नवम्बर में माह में कर दिया गया था। जिसके फलस्वरूप आदेश 4 फरवरी को चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी महाविद्यालय एवं संबंध चिकित्सालयों में पदस्थ नर्सिंग संवर्ग के पदनाम में बदलाव किया गया है जिसमें स्टाफ नर्स को अब नर्सिंग ऑफिसर के नाम से जाना जाएगा वहीं नर्सिंग सिस्टर को सीनियर नर्सिंग सिस्टर के नाम से जाना जाएगा। जिसमें शहडोल मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अंकित सोनबिरसे, उपाध्यक्ष, सचिव सहित कार्यकर्तओं द्वारा शासन सहित प्रदेश कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया है।