5 हजार का इनामी कबाड़ी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर

Editor in cheif
2 Min Read

जैन का दाहिना हाथ संभाल रहा गोदाम अभी कारोबार संचालित

मोहम्मद शकील ब्यूरो चीफ शहडोल।

शहडोल। जिले के बुढार थाना अंतर्गत काफी लंबे समय से कबाड़ का कारोबार कर रहे कबाड़ी जैन जिस पर कई चोरी के आरोप लगे जिसके बावजूद एक बार नाम मात्र की कार्यवाही कर कबाड़ी को खुला छोड़ दिया जाता था l लेकिन बीते माह धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई चोरी पर जैन के साथ कई कबाड़ी एवं चोरों का नाम सामने आया था l जिस पर बर्थडे जैन नामक कबाड़ी पर शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा 5 हजार का इनाम रखा गया हैै।  बावजूद इसके इनामी बदमाश को पकड़ने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इनामी बदमाश आज भी मोबाइल के माध्यम से अपने दाहिने हाथ राजू के माध्यम से  कबाड़  का ठीहा संचालित करवा रहा है l जिस पर मुरार पुलिस की नजर शायद नहीं बढ़ रही है l जैन के फरार होने के साथ-साथ जैन का भतीजा भी गायब सा हो गया है इससे तो यह स्पष्ट होता है कि चाचा के चोरी में भतीजे की संलिप्त रहती है l जिस वजह से चाचा के गायब होते ही भतीजा भी फरार हो गया और सारा कारोबार हमने मुंशी राजू नामक व्यक्ति के हाथों संचालित कर रहा है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *