अनूपपुर (संवाद)। प्रदेश के वनमंत्री कुंवर विजय शाह इस समय प्रदेश के दौरे पर है।इस बीच वह मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में पहुंचकर शिविर में केंद्र और प्रदेश की चिन्हित योजनाओं के क्रियान्वयन और जरूरत मंदों को इसका कितना लाभ मिल रहा है।इसकी भी बराबर जानकारी ले रहे और एक माह के भीतर नियमानुसार निराकरण के जरूरतमंदों को लाभ देना है। इसके लिए वह अधिकारियों को निर्देशित भी कर रहे है।वही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को साफतौर पर चेताया भी है। इसी कार्यक्रम में अनूपपुर जिले में आयोजित मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर में वन मंत्री कुंवर विजय शाह शामिल होने पहुंचे थे। जहां वह फुल एक्शन मोड में दिखाई दिए और उन्होंने अंडर ट्रॉन्सफार सहायक आयुक्त को तत्काल रिलीव करने कलेक्टर को निर्देश दिए है।
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किये जाने का अभियान चलाया है।जिसके तहत प्रदेश भर में प्रदेश सरकार के मंत्री भी शिविर में पहुंच रहे है।
