शहडोल (संवाद)। जिले के ब्यौहारी इलाके में जंगली हाथियों के कुचलने से एक किसान मनीराम केवट की मौत के बाद एक महिला की भी मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जिसमे एक महिला ने जंगली हाथियों से जान बचाकर भागते समय विद्युत तार में फंस गई जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक जिले के ब्यौहारी जनपद अंतर्गत दर्जनभर गावो में जंगली हाथियों की दस्तक है।जंगली हाथी इन क्षेत्रो में लगातार 10 दिनों किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है।वहीं किसानों को भी कुचलकर मौत के घाट उतार रहे है। बीते रविवार की शाम एक किसान मनीराम केवट खेत से लौट रहा था तभी जंगली हाथियो के झुंड ने उस किसान को उसके खेत मे ही कुचल दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

इधर ब्यौहारी के पपौन्ध थाना अंतर्गत ग्राम महादेवा में खेत मे काम कर रही एक महिला को भी जंगली हाथियों के एक झुंड ने दौड़ा दिया जिसे देखकर महिला अपनी जान बचाने दौड़ लगा दी। लेकिन महिला के भागने के बाद उसकी मौत होना तय था।इस कारण महिला जंगली हाथियों से तो बच गई लेकिन खेत मे जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए लगाए गए बिजली के करेंट तार में वह फंस गई जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
चूंकि वनक्षेत्र से लगे इलाको में खेती करने वाले किसान अपनी फसलों को जानवरों से बचाने या फिर शिकारी जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए चोरी छिपे,गैरकानूनी तरीके से खेतों के आसपास विद्युत करंट लगाया जाता है। जिसमे कई बार जंगली जानवर फंस जाते है और उनकी मौत हो जाती है। परंतु जंगली हाथियों से जान बचाकर भागने वाली महिला को कहां पता था कि उसकी मौत जंगली हाथियों से नही बल्कि खेत मे बिछाए हुए करेंट से होगी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।