जंगली हाथियों ने किसान को कुचला,हाथियों के इस रुख से इलाके में फैली दहशत

Editor in cheif
5 Min Read
शहडोल/ब्यौहारी (संवाद)। जिले में जंगली हाथियों की दहशत लोग अभी भूल भी नही पाये थे कि एक फिर हाथियों की दस्तक से ब्यौहारी जनपद के दर्जन भर गांवों के लोग दहशत में है। जहां ग्राम पपौध में रविवार की शाम खेत से लौट रहे किसान को जंगली हाथियों ने उसे दौड़ाकर कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसके पहले लगभग 10 दिनों से जंगली हाथियों का एक झुण्ड ब्यौहारी ब्लाक के दर्जनभर गांवों के आसपास विचरण कर रहा है। इन गांवों की पूरी खेती को तहस नहस कर कर चुके है। हालात यह है कि कई किसानों की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है। जिससे किसानों की लागत तक निकालना मुश्किल हो रहा है।
इसके ठीक 2 दिन पहले एक किसान अपनी फसल की रखवाली करने रात में खेत पर बने मचान में तकवारी कर रहा था और वह ज्यादा रात होने की वजह से मचान में सो गया उसी दौरान जंगली हाथियों का झुण्ड मचान के पास पहुंच गया और मचान को घेर लिया। इस दौरान हाथियों ने मचान को भी तोड़ दिया। वहीं मचान में सो रहे किसान शिवप्रसाद ने मचान से कूदकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिससे उसकी जान बच सकी है। इस दौरान रात के अंधेरे में जान बचाकर भागते समय किसान जख्मी हो गया है।
बीते 15 दिनों से जंगली हाथियों का झुण्ड जिले के ब्यौहारी से सटे पनपथा बफर जोन के अंतर्गत आसपास के दर्जन भर गॉव के नजदीक विचरण कर रहा है। जिनमे ग्राम छतैनी, पथरहटा , छतवा, पपौध,पपोढ , खारी, धनेढा, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहाटोला, बनासी, खूसरिया गांव में शाम ढलते ही जंगल हाथी सहित अन्य जीव खेतों में पहुंच जाते हैं। इनके उत्पात से खेतों में खड़ी किसानों की फसल को तबाह की वजह से किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
जंगली हथियो से प्रभावित दर्जनों गांवों के किसानों ने बताया कि जंगली हथियो को रोकने या उनकी जानमाल की रक्षा करने कोई भी वनकर्मी नजर नहीं आ रहे है और न ही बचाव के लिए फॉरेस्ट अमले के द्वारा किसी प्रकार का कोई प्रयास किया गया। इसकी सूचना फॉरेस्ट विभाग को दी गई लेकिन कोई अधिकारी नहीं पहुंचे। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि वन्यजीवों की वजह से हर साल उनकी फसल और घर बर्बाद हो जाते हैं, नुकसान होता है लेकिन उनको कभी भी इस नुकसान की कोई भी मुआवजा राशि नहीं दी जाती है।
दरअसल बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से लगे इस इलाके में जिसमे शहडोल और सीधी जिले का हिस्सा शामिल जंगली हथियो का विचरण क्षेत्र बन गया है।कभी भी जंगली हाथी इधर से उधर आते जाते रहते है। सैकड़ो की तादात में जंगली हाथी बांधवगढ़ से लगे एक दर्जन से ज्यादा गावो के किसानों की फसल, मकान को जमकर नुकसान पहुंचाया है इसी तरह सीधी और शहडोल और  जिले के ब्यौहारी और जयसिंहनगर इलाके के लगभग 2 दर्जन गांवों में हांथीयो का आतंक और उत्पात लगातार जारी है।जिससे ग्रामीणों को नुकसान के साथ उनकी जान को खतरा हैं।
बीते 6 माह पहले जयसिंहनगर इलाके में जंगली हथियो ने जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान हाथियों ने 7 लोंगो को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। जिससे पूरे इलाके दहशत और भय का माहौल बना हुआ था।जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों को खाली कराकर लोंगो सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। जिसके बाद लगभग 15 दिनों इलाको में भय का माहौल बना रहा। इसके बाद खूंखार हाथी बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल की ओर चले गए।उसके कुछ दिन बाद धीरे धीरे ग्रामीणों की जिंदगी पटरी पर लौटी थी कि अब पुनः जंगली हाथी की आतंकी दस्तक से पूरे इलाके में भय का माहौल निर्मित कर दिया है।
Photo source:google
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *