उमरिया/शहडोल (संवाद)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय भ्रमण पर उमरिया और शहडोल 21 सितंबर को पहुंच रहे है। इस कार्यक्रम मामूली बदलाव हुआ है पहले के कार्यक्रम सीएम का 12:40 बजे उमरिया के पाली होना था लेकिन संशोधन के बाद सब सीएम शिवराज शाम 4 बजे पाली पहुंचेंगे। जिसमे वह पहले शहडोल जिले में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे इसके बाद सीएम शिवराज हेलीकाप्टर से शाम 4 बजे पाली के मंगठार पहुंचेंगे और मुदरिया में आयोजित स्कूल कार्यक्रम में हिस्स लेंगे। इसके पश्चात वे पाली नगर में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान 21 सितंबर को 11.20 पर भोपाल से हेलीकाप्टर के द्वारा प्रस्थान कर 12.40 बजे शहडोल के जमुई पहुंचेंगे। जहां से सड़क मार्ग के द्वारा शहडोल पहुंचकर आम जनों से भेंट कर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद सीएम 3:30 बजे पाली जनपद के ग्राम पंचायत मुदरिया,मंगठार पहुंचेंगे जहां एक स्कूल के लोकार्पण कार्यक्रम सम्मिलित होंगे। इसके बाद शाम 4 बजे सीएम शिवराज के द्वारा पाली नगरपालिका चुनाव के मद्देनजर मुदरिया के रास्ते से सीएम का रोड शो शुरू होगा जो पाली नगर का भ्रमण करते हुए पाली के मध्य स्कूल ग्राउंड पहुंचेगा जहां पर आयोजित चुनावी सभा को सीएम संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे स्थानीय पार्टी नेताओं से मुलाकात कर 4:45 बजे मंगठार हेलीपैड से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
गौरतलब है कि जिले के पाली नगर में नगरपालिका के चुनाव चल रहे है। ऐसे में सीएम शिवराज का आगमन चुनाव प्रचार से जोड़ा जा रहा है।वही शहडोल जिले के शहडोल नगर पालिका, बुढ़ार और जयसिंहनगर में भी नगरीय निकाय के चुनाव है इस दौरान सीएम शिवराज का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।