शहडोल (संवाद)। जिले के शहडोल से अनूपपुर सड़क मार्ग एनएच 43 में चलती वैन में अचानक आग लग जाने से वैन धू धूकर जल उठी है। जिसके बाद आने जाने वालों की भीड़ जमा हो गई और वह अपने मोबाइल से फ़ोटो और वीडियो बनाने लगे। आग इतनी भयानक थी कि जल्दी ही पूरे वैन को अपनी आगोश में ले ली है। इस बीच चालक ने वैन से कूदकर अपनी जान बचाई है।

आज सोमवार को दोपहर बाद जिले के शहडोल से मनेन्द्रगढ़ हाइवे एनएच 43 में अमलाई स्थित श्रीवास्तव चौराहे के पास चलती वैन में अचानक आग भड़क गई जिससे मारुति वैन धू धूकर जलने लगी।आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते वैन को अपने आगोश में ले ली। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।इस बीच वहां गुजरने वाले लोंगो हुजूम इकट्ठा हो गया और वह अपने मोबाइल से जलती मारुति वैन का फोटो वीडियो बनाने लगे। वैन में चालक के अलावा और कोई मौजूद नही था। चालक ने वैन में लगी आग के बाद वैन दे कूदकर अपनी जान बचाई हैं।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने तमाशबीन बने लोंगो को वहां से हटाया और दमकल के माध्यम से आग बुझाने प्रयास शुरू कर दिया है।वहीं वैन में लगी अचानक आग की असली वजह का पता लगाने जांच कर रही हैं।