अंकुर अभियान के तहत 150 विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन करवा पौधारोपण के लिए किया प्रेरित,इधर एपीसी एवं बीआरसी परीक्षा के परिणाम घोषित

0
221
उमरिया (संवाद)। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशानुसार युवा टीम उमरिया के द्वारा अंकुर अभियान के तहत जिले के विभिन्न में इंस्टिट्यूट  में पहुंच कर विद्यार्थियों से संपर्क कर वायुदूत ऐप डाउनलोड व रजिस्ट्रेशन करवाकर पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अंकुर अभियान के तहत आज बिरासिनी कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट बिरसिंहपुर पाली, गवर्नमेंट आईटीआई पाली, माइक्रोसिस कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट उमरिया, किरण इंस्टीट्यूट नौरोजाबाद में संस्थापक महेश गुप्ता, संस्थापक पवन सम्भर, प्रधानमंत्री कौशल  केंद्र उमरिया प्रबंधक अशोक बारी, प्राचार्य विजय महोबिया, की उपस्थिति में  150 विद्यार्थियों को वायुदूत ऐप डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया गया एवं पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा लगातार अंकुर अभियान के तहत जिले में विभिन्न इंस्टिट्यूट में पहुंचकर पौधारोपण के लिए प्रेरित एवं वायुदूत एप डाउनलोड करवा कर रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इस दौरान युवा टीम से हिमांशू तिवारी,ज्योति विश्वकर्मा, रेनुका सिंह,रविन्द्र प्रजापति  सनी यादव नरेश प्रजापति,संदीप साहू,ऋषभ त्रिपाठी, इंस्टिट्यूट विद्यार्थी प्रेरणा ज्योति रानू गीतांजलि रश्मि, रूबी कौशल्या शीतल आस्था अंजलि सपना प्रभा आकांक्षा गरिमा सरिता दुर्गा पुष्पांजलि प्रियंका शुभम तेज प्रताप, प्रदीप सचिन विनोद नारायण शैलेंद्र अमित आशीष प्रियंका काजल एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आयोजित एपीसी एवं बीआरसी परीक्षा के परिणाम घोषित

राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत एपीसी तथा बीआरसी के चयन की मेरिट सूची घोषित कर दी गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त परीक्षा में जिले में धनेंद्र तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 71.5 अंक, यज्ञसेन त्रिपाठी उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 67 अंक, विजय कुमार चर्तुवेदी उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 53.5 अंक, कमलेश प्रसाद प्रजापति उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 49.5 अंक, विवेक मिश्रा उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 46 अंक, शेख गफ्फार प्राधानाध्यापक ने 38 अंक, कृष्ण गोपाल भट्ट उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 38 अंक ,श्रीमती लक्ष्मी पटेल ने 36 अंक , राकेश प्रसाद निगम उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 25.5 अंक तथा कृष्ण पाल सिंह उच्च मा0 शिक्षक ने 19.5 अंक प्राप्त किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here