जिला पंचायत में प्रथम सम्मिलन का आयोजन, मंत्री दीदी मीना सिंह और कलेक्टर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को दिलाई शपथ

Editor in cheif
3 Min Read
उमरिया (संवाद) जिला पंचायत में नवनिर्वाचित सदस्यों का प्रथम सम्मिलन का आयोजन आज 8 अगस्त को जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया था। जिसमे आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनजातीय कार्य विभाग मंत्री दीदी सुश्री मीना सिंह के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों सहित गणमान्य नागरिकों तथा जिला पंचायत के शासकीय सेवकों को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर देश भक्ति से ओत प्रोत तथा देश के प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीयता का भाव जागृत करनें हेतु चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान मे सहभागी बननें की शपथ दिलाई  तथा सभी लोगों को आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक घर घर तिरंगा फहराकर अभियान में सहभागिता निभानें की अपील की। वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
बता दे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत उमरिया का भी चुनाव सम्पन्न कराया गया था जिसमे निर्धारित 10 वार्डों में 10 जिला पंचायत के सदस्य चुने गए थे। जिनमें जिला पंचायत वार्ड नंबर 1 से ओम नारायण सिंह अन्नू, वार्ड नम्बर 2 से श्रीमती सावित्री चौधरी, वार्ड 3 से श्रीमती अनुजा पटेल, वार्ड नंबर 4 से श्रीमती सावित्री सिंह, वार्ड 5 से केशव वर्मा, वार्ड 6 से मनोहर सिंह मराबी, वार्ड 7 से ओमकार सिंह बबलू, वार्ड 8 से श्रीमती मीना सिंह, वार्ड नंबर 9 से श्रीमती बेला बाई सिंह और वार्ड नंबर 10 से हेमंत बैगा सदस्य निर्वाचित हुए थे। जिसके बाद जिला पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न कराया गया था। जिसमें भाजपा समर्थित श्रीमती अनुजा पटेल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर ओम नारायण सिंह अन्नू विजयी हुए थे।
वहीं आज मंत्री दीदी मीना सिंह के मुख्य आतिथ्य में जिला पंचायत के सभागार में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों का प्रथम सम्मिलन का आयोजन किया गया था जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के द्वारा जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल,उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह सहित सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।
इस अवसर पर मंत्री दीदी मीना सिंह के साथ बीजेपी अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिला पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *