उमरिया। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए सूची जारी कर दी गई है जिसमें उमरिया जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह मैं जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मनाये जाने के लिए तैयारियां प्रारंभ की है।
शेड्यूल जिले के मुख्य समारोह में भी जिले के कलेक्टर केदार सिंह ध्वज फहराएंगे तो वहीं कटनी जिले में जिले के प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और सलामी देंगे।


