मोहम्मद शकील शहडोल । थाना खैरहा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 31-01- 2022 को अवैध डीजल / पेट्रोल बिक्री करने की मुखबिर सूचना पर खैरहा पुलिस ने ग्राम छिरहटी में दबिश देकर आरोपी गणेश सिंह परिहार पिता छलन सिंह परिहार निवासी भूमिगत खदान खैरहा के कब्जे से 40 लीटर डीजल मौके पर जप्त की गई । पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध भादवि के तहत कार्रवाई की गई है । उक्त कार्यवाही एस.डी ओ.पी श्री राघवेंद्र द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरहा उमाशंकर चतुर्वेदी , प्रधान आरक्षक रामनाथ बाधव, आभाष कुमार, आरक्षक सतीश चौरसिया, दलवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही !