MP (संवाद)। मध्य प्रदेश की एक महिला नर्सिंग अधिकारी की कार्यशाली की चर्चा जोरों पर है। सोशल मीडिया में भी इस नर्स की जमकर चर्चा हो रही है महिला अधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीज और उसके साथियों को शराब पीने से मना करने और समझाइस देने के तरीके से महिला नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी सुर्खियों में है। उसके इस कार्यशैली से जहां आम आदमी तारीफ कर रहा है वहीं जिले के कलेक्टर ने गायत्री को बुलाकर सम्मानित किया है।
दरअसल यह पूरा मामला अशोक नगर जिला अस्पताल का है। यहां पर पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान अस्पताल में भर्ती एक मरीज और उसके साथियों के द्वारा अस्पताल में ही चोरी छुपे शराब पीने के दौरान नस गायत्री चौधरी वहां पहुंचती है और शराब पीते देख पहले तो वह शराब पीने से मना करती है बाद में उन्हें समझाइस इस भी देती है।
शराब पी रहे लोगों को गायत्री चौधरी ने कहा कि हम लोग आपकी सेवा के लिए दिन-रात ड्यूटी करते हैं यह अस्पताल अस्पताल ही नहीं हमारा मंदिर है और आप लोग यहां बैठकर शराब पी रहे हैं आपको शर्म आनी चाहिए। इसके बाद शराब पी रहे लोग अपने गिलासों को यहां वहां छुपाने लगते हैं और यह कहते हैं कि वह सिर्फ खाना खा रहे हैं।
लेकिन यह सब माजरा मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है और शराब पीने की बात सच होती है तब नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी के समझाने पर वह लोग कभी शराब नहीं पीने की कसम खाते हैं। इस तरह से एक नर्स निडर होकर शराबियों को समझने के साथ-साथ अस्पताल को सिर्फ मरीज के इलाज का स्थान ना मानकर वह अस्पताल को अपना मंदिर मानती है, यह पूरा वाक्य मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
इसकी जानकारी जब जिले के कलेक्टर आदित्य सिंह को लगी तब वह जिला अस्पताल में पदस्थ नर्सिंग ऑफिसर गायत्री चौधरी की तारीफ करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।