MP: ससुर ने दामाद पर घोंपे 30 से अधिक बार चाकू, चलती ट्रेन स्लीपर कोच में ससुर ने की दामाद की हत्या

Editor in cheif
2 Min Read

जबलपुर (संवाद)। कटनी-जबलपुर रेल खंड में उस वक्त चलती ट्रेन में खूनी खेल खेला गया जब स्लीपर कोच S4 में रिश्ते के मामा ससुर ने दामाद के ऊपर धारदार चाकू से 30 से ज्यादा ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू के हमले से कोच में खूनी खून नजर आने लगा और देखते ही देखते दामाद ठेर हो गया। इसके बाद मौका पाकर ससुर गोसलपुर के पास चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शैलेंद्र हंडिया का उसकी पत्नी से तलाक की कार्यवाही चल रही थी, शैलेंद्र की पत्नी ने सतना कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई थी जिसकी सुनवाई मैं शामिल होने के लिए सोमवार को शैलेंद्र हंडिया उम्र 31 वर्ष निवासी नर्मदा पुरम और उसके मामा ससुर आरोपी गोविंद रघुवंशी निवासी पिपरिया सतना गए हुए थे।

MP:अब फरवरी 2026 तक नहीं होंगे ट्रांसफर, कलेक्टर,एसडीएम और तहसीलदार के तबादलों पर रोक, यहां जानिए इसकी वजह

इस दौरान मामा ससुर गोविंद ने दामाद शैलेंद्र हंडिया को मामले में समझौता करने के लिए कहा था लेकिन शैलेंद्र उनकी बात नहीं मानते हुए तलाक लेने के लिए अड़ा रहा। सुनवाई के बाद दोनों सतना से एक ही ट्रेन धनबाद उधना स्पेशल ट्रेन S4 कोच में सवार होकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान ट्रेन में कटनी के बाद दोनों में तलाक को लेकर बहस होने लगी। इसके बाद ट्रेन के सिहोरा पहुंचते ही दोनों में आक्रोश भड़क उठा तभी मामा ससुर गोविंद रघुवंशी ने अपने पास रखें धारदार चाकू से दामाद शैलेंद्र के ऊपर ताबड़तोड़ हम लेकर दिया।

ससुर ने दामाद के ऊपर एक के बाद एक 30 से ज्यादा चाकू घोंप दिए। इस दौरान अन्य यात्रियों ने मामले को शांत करना चाह लेकिन वह नहीं माने कुछ लोग उनको पकड़ने दौड़े तब तक दामाद शैलेंद्र ढेर हो चुका था। इसके तुरंत बाद ससुर गोविंद ने गोसलपुर के पास चलती ट्रेन से चलांग लगा दी और फरार हो गया। ट्रेन के जबलपुर पहुंचते ही जीआरपी पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया है और मामले की विवेचना में जुटी है।

Katni: भाजपा पदाधिकारी गोलीकांड मामले में पुलिस का एनकाउंटर,पुलिस मुठभेड़ में आरोपी अकरम खान और प्रिंस जोसेफ को लगी गोली

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *