नगरपालिका उमरिया चुनाव के तहत भाजपा ने बनाई 5 साल की कार्ययोजना,जारी किया संकल्प पत्र,देखिये क्या है खास

Editor in cheif
5 Min Read
उमरिया (संवाद)।
नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका उमरिया चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है जिसमे भाजपा की परिषद नगर पालिका उमरिया में बनने के बाद संकल्प पत्र के आधार पर पूरे पांच साल के दौरान कार्य किये जायेंगे। आज भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, नगर अध्यक्ष नीरज चंदानी, जिला महामंत्री दीपक छतवानी, विनय मिश्रा ने उपस्थित मीडिया के समक्ष संकल्प पत्र जारी किया है। जिसमें निम्न बिंदु प्रमुख है।

– उमरिया नगर में मुकुंदपुर सफारी की तर्ज पर उमरिया जू सफारी का निर्माण कराया जाएगा, हमारे उमरिया जिले के बांधवगढ़ से लगभग देश के सभी जू में वन्य प्राणी भेजे जाते हैं।

– उमरिया नगर में E लाइब्रेरी बनाई जाएगी, जहां उमरिया के छात्र छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई अच्छे से कर सकेंगे। 

– उमरार नदी को पुनर्जीवित कर उमरार नदी के किनारे वृक्षारोपण और जागिंग ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। 
– उमरिया जिले की जीवनदायिनी उमरार नदी का संरक्षण,संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 
– नगर की सभी नालियों को अंडरग्राउंड करने की व्यवस्था की जाएगी। 
– उमरिया नगर में फैले खुले बिजली के तारों को हटाकर रबर कोटेड और अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था की जाएगी। – उमरिया नगर में स्पोर्ट्स क्लब जिम और स्विमिंग पुल बनाए जाएंगे जिससे कि आगे भविष्य में उमरिया के बच्चे ओलंपिक या एशियाड खेलों में आगे बढ़ सकेंगे। 
– उमरिया नगर में एक बड़ा सामुदायिक भवन बनाया जाएगा जहां दो-तीन शादी समारोह की व्यवस्था एक साथ हो सकेगी। 
– उमरिया नगर के सभी डिवाइडर का सौंदर्यीकरण कर बड़े शहरों की तर्ज पर वृक्षों और वन्य प्राणियों की आकृति बनाए जाएंगे। 
– युवाओं के रोजगार हेतु कैरियर काउंसलिंग एवं सेवा केंद्र बनाए जाएंगे। 
– हर गरीब को छत, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी आवासहीन पट्टा धारी लोगों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा एवं पट्टाविहीन को पट्टा उपलब्ध कराया जाएगा। 
– नगर में ठेला, गुमती,फेरीवाले एवं चौपालों से छोटे-छोटे व्यवसाय करने वालों को व्यवस्थित बैठक की व्यवस्था कराई जाएगी। 
– पूरे 24 वार्ड में पेयजल व्यवस्था को और अच्छा बनाना, साथ ही चपहा कॉलोनी, 9 नंबर कॉलोनी, धावड़ा कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी में भी नगर पालिका द्वारा नल कनेक्शन की व्यवस्था करना एवं इन जगहों में सार्वजनिक उपयोग हेतु आवश्यकता अनुसार नगर पालिका द्वारा सार्वजनिक नल कनेक्शन की व्यवस्था की जाएगी। 
– प्रत्येक वर्ष हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, वालीबाल एवं अन्य खेलों को आयोजित कर नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाएगा। 
– प्रत्येक वार्ड से चिन्हित कर गरीब परिवारों के लड़कों एवं लड़कियों का विवाह सुनिश्चित किया जाएगा। 
– शहर के समस्त 24 वार्ड के हर गली में स्ट्रीट लाइट की सुंदर व्यवस्था की जाएगी। 
– उमरिया नगर में अगर किसी को गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, टीबी, हार्ट जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को चिन्हित कर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। 
– उमरिया नगर के सभी वार्डों के शिक्षा, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य क्षेत्रों में मेधावी छात्रों का समय-समय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान कर प्रोत्साहित किया जाएगा। 
– उमरिया नगर के सभी सरकारी स्कूलों को साफ सुथरा एवं पेड़ पौधों से सुसज्जित किया जाएगा। 
– उमरिया नगर के समस्त वार्डों में मुक्तिधामों का उन्नयन कार्य किया जाएगा। 
– उमरिया नगर के हर चौराहे में वाटर फाउंटेन लगाए जाएंगे। 
– उमरिया नगर के सभी वार्डों में जहां छोटी-छोटी भूमि खाली होगी वहां पर गार्डन बनाए जाएंगे। 
– उमरिया नगर के सभी वार्डों में स्थित जर्जर सामुदायिक भवन, मंगल भवन एवं अन्य भवनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। 
– उमरिया नगर में बड़ी चौपाटी, पार्किंग की संपूर्ण व्यवस्था कराई जाएगी। 
– नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों की वृद्धि की जाएगी। 
– घर का कचरा संग्रहण हेतु अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। 
     (भाजपा के द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र)
– नगर पालिका परिषद उमरिया में ठोस कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी। 
– ऊर्जा के पर्याप्त संरक्षण के लिए कार्यालय परिसरों, शैक्षिक संस्थाओं, चिकित्सालयों इत्यादि में सोलर पैनल की व्यवस्था की जाएगी। 
– नगर पालिका परिषद कार्यालय भवन का सौंदर्यीकरण व सार्वजनिक पार्कों में व्यायाम शाला (जिम) का निर्माण किया जाएगा। 
– ज्वालामुखी फाटक से ज्वालामुखी कॉलोनी आवागमन के लिए पैदल पुल का निर्माण व सब्जी मंडी के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *