मानपुर(संवाद)। भाजपा की निष्ठा देश से कहीं ज्यादा अपने उद्योगपति सरपरस्तों के प्रति है। जो उसके नेताओं को तरह-तरह से फायदा पहुंचाते हैं। सरकार मे आते ही एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रेलवे, एलआईसी, कालरियों सहित लाभ देने वाली कीमती कम्पनियां और संस्थान धन्नासेठों को बेंचते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े-बड़े ठेकेदारों से सांठगांठ कर उन्हे करोड़ों की कमाई करा रहे हैं।
उक्ताशय के विचार मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह ने जिले के दूरस्थ ग्राम टिकुरी मे पार्टी के घर चलो, घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, मानपुर के ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अनीता सिंह, संतोष सिंह, पुरुषोत्तम जायसवाल, मण्डलम अध्यक्ष मेघराज सिंह, सुदामा मिश्रा, तिलकराज सिंह, अमरू कोल, खालिक अंसारी, गौरीशंकर मिश्रा, जगजाहिर सिंह, यज्ञनारायण परौहा, अमित श्रीवास्तव, पद्मधर द्विवेदी, योगेंद्र सिंह लाला, शहाबुद्दीन मस्ताना सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
टेक्स और मंहगाई से टूट रही कमर
पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जहां बेरोजगारी चरम पर है वहीं मंहगाई और बेतहाशा टेक्स वसूली के कारण जनता की कमर टूट रही है। बड़े-बड़े बोल बोलने वाले सीएम चौहान बीते 16 सालों के दौरान उमरिया मे एक भी उद्योग नहीं खुलवा सके। यही कारण है कि जिले के हजारों युवाओं को 5-10 हजार रूपये की नौकरी के लिये घर से मीलों-मील दूर जाना पड़ता है। इस मौके पर अजय सिंह ने जनता से ऐसी नाकारा सरकार को उखाडऩे और कांग्रेस से जुडऩे की अपील की।
अभियान से पहले भोलेनाथ की पूजा
पार्टी के महात्वाकांक्षी घर चलो, घर-घर चलो अभियान के शुभारंभ से पूर्व कांग्रेसजनो ने जिला मुख्यालय के प्रसिद्ध सागरेश्वरधाम पहुंच कर भगवान की पूजा-अर्चना और आरती की। उल्लेखनीय है कि जिले मे यह अभियान आगामी 28 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर कांग्रेसजन बूथ-बूथ जा कर पार्टी का सदस्यता का विस्तार करेंगे। सांथ ही चौपाल लगा कर जनता से देश, प्रदेश व जिले के हालात पर चर्चा करेंगे।
छटन मे चला सदस्यता अभियान
ब्लाक कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा मंगलवार को नगर के वार्ड क्रमांक 1, छटन मे सघन सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह धुर्वे, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युकांध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, महामंत्री उदयप्रताप, श्यामकिशोर तिवारी, राजीव सिंह बघेल, संदीप यादव, चंद्रपाल, अफजल अयाज खान सहित बड़ी संख्या मे स्थानीय निवासी तथा कांग्रेसजन उपस्थित थे।